[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अलका बनीं उर्दू विषय में सहायक प्रोफेसर:भाई भी है उर्दू में कॉलेज लेक्चरर, बेटी का किया सम्माना


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अलका बनीं उर्दू विषय में सहायक प्रोफेसर:भाई भी है उर्दू में कॉलेज लेक्चरर, बेटी का किया सम्माना

अलका बनीं उर्दू विषय में सहायक प्रोफेसर:भाई भी है उर्दू में कॉलेज लेक्चरर, बेटी का किया सम्माना

झुंझुनूं : अलका मीणा ने अपनी मेहनत और लगन से वह मुकाम हासिल किया है जो हर किसी का सपना होता है। उन्होंने सहायक प्रोफेसर उर्दू के पद पर चयनित होकर अपने परिवार और समाज का नाम रोशन किया है।

उनकी सफलता का श्रेय उनके पिता अमरसिंह मीणा को जाता है, जो एल.आई.सी. से सेवानिवृत अधिकारी हैं। अलका मीणा के परिवार में सभी सदस्य उच्च पदों पर कार्यरत हैं। उनके बड़े भाई अभिषेक कुमार मलसीसर महाविद्यालय में ऊर्दू के प्रोफेसर हैं, भाभी नमृता व्याख्याता हैं। छोटे भाई अक्षय कुमार, भाभी मनीक्षा एवं बहिन अमला कुमारी केन्द्रीय मंत्रालय में अधिकारी हैं।

अलका बनीं उर्दू विषय में सहायक प्रोफेसर
अलका बनीं उर्दू विषय में सहायक प्रोफेसर

अलका मीणा की सफलता ने यह साबित कर दिया है कि बेटियां किसी से कम नहीं होतीं। वह हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा और मेहनत से सफलता हासिल कर सकती हैं। अलका मीणा जैसी बेटियां समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। अलका वर्तमान में सौंथलिया रा.उ. मा. विद्यालय ईस्लामपुर में उप प्राचार्य पद पर कार्यरत है। अलका मीणा का अभिनंदन अलका मीणा की इस सफलता पर बुधवार को विद्यालय में उनका अभिनंदन किया गया।

सौंथलिया रा.उ. मा. विद्यालय ईस्लामपुर में उप प्राचार्य पद पर कार्यरत अलका मीणा का असिस्टेंट प्रोफेसर ऊर्दू के पद पर चयन होने पर विद्यालय में अलका मीणा का अभिन्नदन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य रामकृष्ण महरिया ने अलका मीणा की इस उपलब्धि पर बधाई दी। इस अवसर पर उप्रपाचार्य पुष्पांजलि चौधरी, व्याख्याता संतोष, व्याख्याता रविन्द्र कुमार, बबीता कुमारी, वरिष्ठ अध्यापक अंशु शेखर, ईरम खांन, सुनिता कुमारी, गिन्नी योगी, रोनक सोनी, जतिन कटारिया, सुधीर चौधरी, दलीप कुमार आदि मौजूद थे।

इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित थे। अलका मीणा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और परिवार को दिया। उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता ने हमेशा उन्हें प्रोत्साहित किया और उनकी सफलता में उनका बहुत बड़ा योगदान है।

अलका मीणा की सफलता पर गर्व

अलका मीणा की सफलता पर पूरे गांव और क्षेत्र को गर्व है। विद्यालय के प्राचार्य रामकृष्ण महरिया ने कहा कि उनकी सफलता ने यह साबित कर दिया है कि मेहनत और लगन से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। अलका मीणा जैसी बेटियां समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।

Related Articles