[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

वरिष्ठ अध्यापक रफीक पहाडियान ने की अपने दोनो बच्चो की शादी बिना दहेज के कर मिशाल पेश की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

वरिष्ठ अध्यापक रफीक पहाडियान ने की अपने दोनो बच्चो की शादी बिना दहेज के कर मिशाल पेश की

वरिष्ठ अध्यापक रफीक पहाडियान ने की अपने दोनो बच्चो की शादी बिना दहेज के कर मिशाल पेश की

झुंझुनूं : स्थानीय अंबेडकर अतिथि भवन मे वरिष्ठ अध्यापक रफीक पहाडियान के बेटे आकिब खान के वलीमे मे शामिल हुये.वही आज ही शाम को बेटी आईना खान का निकाह जाबुआ (शेखसर) के राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय के प्रधानाचार्य एजाज नबी खान के बेटे इन्जीनीयर इकराज खान के साथ हुआ,जिसमे दहेज के तौर पर कुछ भी नही दिया गया,केवल आने वाले मेहमानो के लिये खाने का इन्तेजाम किया गया.वही बुधवार को अध्यापक रफीक पहाडियान ने अपने बेटे आकिब खान का निकाह बिसाऊ के सलीम खान की बेटी नेहा खान के साथ बिना दहेज के सादगी से किया।

इस अवसर पर अंबेडकर अतिथि भवन मे अध्यापक रफीक पहाडियान, वरिष्ठ अध्यापक सजाद खान, अध्यापक इस्माइल खान, पार्षद अजमत अली, पार्षद रियाज अली, इकबाल मलवान, जावेद इकबाल सीद्दीकी, शाहिद फारूकी, जहीर फारूकी, शाकिर खोखर, अजहर हुसैन, मेहमूद पहाडियान, इमरान मलवान, मुबारिक सैय्यद, आबिद भाटी सहित काफी लोग मौजूद थे.

Related Articles