[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पुलिस ने स्पा सेंटर पर की कार्रवाई:थाइलैंड की 3 युवती और 6 युवकों को किया दस्तयाब, आवासीय बस्ती में हो रहा संचालित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़पालीराजस्थानराज्य

पुलिस ने स्पा सेंटर पर की कार्रवाई:थाइलैंड की 3 युवती और 6 युवकों को किया दस्तयाब, आवासीय बस्ती में हो रहा संचालित

पुलिस ने स्पा सेंटर पर की कार्रवाई:थाइलैंड की 3 युवती और 6 युवकों को किया दस्तयाब, आवासीय बस्ती में हो रहा संचालित

पाली : पाली के सुमेरपुर रोड स्थित स्पा सेंटर पर मंगलवार को पुलिस ने दबिश दी। यहां से 6 लड़कों और थाइलैंड की 3 युवतियों को दस्तयाब किया है। यहां स्पा की आड़ में अवैध गतिविधियां संचालित होने की सूचना पर कार्रवाई की गई। कार्रवाई से अन्य स्पा संचालकों में भी हड़कंप मच गया।

पाली के सुमेरपुर रोड पर स्पा से दस्तयाब की गई युवतियां।
पाली के सुमेरपुर रोड पर स्पा से दस्तयाब की गई युवतियां।

सीओ सिटी ऊषा यादव ने बताया कि मंगलवार दोपहर को सूचना मिली कि शहर के सुमेरपुर रोड स्थित नेचुरल थाई स्पा सेंटर में देह व्यापार का काम होता है। इस पर कोतवाल अनिल विश्नोई के साथ टीम को लेकर मौके पर जाकर दबिश दी। स्पा के अंदर 6 लड़के और 3 थाइलैंड की युवतियां मिली। स्पा के अंदर स्पा जैसा कोई काम नहीं चल रहा था। ऐसे में प्रांरभिक जांच में यह सामने आया कि यहां स्पा की आड़ में देह व्यापार होता होगा। इस पर मौके से 6 लड़कों और थाइलैंड की 3 युवतियों को दस्तयाब किया। तीनों विदेशी युवतियों को सखी सेंटर में रखा। जहां उनसे यहां कब आई और किसके साथ आई आदि सवालों को लेकर पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई के दौरान कोतवाल अनिल विश्नोई मय जाप्ता भी मौजूद रहे।

स्पा से दस्तयाब किए गए युवकों को गाड़ी से ले जाती पुलिस।
स्पा से दस्तयाब किए गए युवकों को गाड़ी से ले जाती पुलिस।

5 शांति भंग में 1 पीटा एक्ट में गिरफ्तार

42 साल के शीतल प्रकाश पुत्र सीताराम निवासी करवर (बूंदी) हाल पाली को पीटा एक्ट में गिरफ्तार किया। वही22 साल के नमन शर्मा पुत्र मदनलाल शर्मा निवासी सिन्धी कॉलोनी पाली, 22 साल का दीपेन्द्र सिंह पुत्र बालसिंह राजपूत निवासी हाउसिंग बोर्ड पाली, 25 साल का बबलु पुत्र सफी मोहम्मद तेली निवासी गुरलाई मार्ग मण्डिया रोड पाली, 35 साल के इन्द्रजीत पुत्र हिरालाल सरगरा निवासी गुन्दोज और 27 साल के नरेन्द्र कुमार पुत्र शंकरलाल कुमावत निवासी मण्डिया रोड शिव नगर पाली को शांति भंग में गिरफ्तार किया।

स्पा संचालकों में हडकंप

पाली शहर टीपी नगर थाना क्षेत्र से लेकर औद्योगिक नगर थाना क्षेत्र में भी कई स्पा सेंटर संचालित हैं। नया गांव रोड पर स्थित एक स्पा संचालक के आवासीय बस्ती में संचालित होने को लेकर क्षेत्रवासियों ने रोष भी जताया था। उनका कहना था कि यहां स्पा की आड़ में अवैध गतिविधियां होती हैं। देर रात तक लोगों का आना-जाना लगा रहता है।

पाली के सुमेरपुर रोड स्थित स्पा।
पाली के सुमेरपुर रोड स्थित स्पा।
थाइलैंड की युवतियों का लगेज।
थाइलैंड की युवतियों का लगेज।

Related Articles