हादसे में सरदार शहर के करीब एक दर्जन से अधिक लोग हुए घायल इस्तेमाइ दुआ कर लौट रहे थे बीच रास्ते में हुआ हादसा
हादसे में सरदार शहर के करीब एक दर्जन से अधिक लोग हुए घायल इस्तेमाइ दुआ कर लौट रहे थे बीच रास्ते में हुआ हादसा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरु : जिला मुख्यालय के नजदीक हाईवे पर निजी माल वाहन में सवार यात्री झुंझुनूं से इज्तेमाई दुआ से लौटते वक्त गाड़ी का टायर फट गया जिसमें में सरदारशहर के कई लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार चूरू में सोमवार की शाम को सड़क हादसा हुआ है जहां हाइवे पर लोडिंग निजी माल वाहन पलटने से करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गयी जिन्हे तुरंत मौके से गुजर रहे लोगो ने निजी वाहन की सहायता से राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड पहुंचाया जहां घायलो का चिकित्स्क उपचार कर रहे है वही एक घायल की हालत गंभीर होने पर चिकित्स्कों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद हॉयर सेंटर रेफर किया है। सूचना पर अस्पताल चौकी पुलिस भी पहुंची और हादसे की जानकारी जुटाई। मिली जानकारी अनुसार हादसे के वक़्त लोडिंग माल वाहन में करीब दो दर्जन लोग सवार थे जो सभी झुंझुनूं में इज्तेमा की दुआ करके अपने घर सरदारशहर जा रहे थे की तभी बीच रास्ते हाइवे पर गांव रामसरा के पास लोडिंग माल वाहन का टॉयर फट गया और अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में 17 वर्षीय मोहम्मद अंसारी, 20 वर्षीय त्युब, 16 वर्षीय शहजाद, 20 वर्षीय शोयब, 16 वर्षीय इस्माइल, 17 वर्षीय साहिल, 21 वर्षीय आसिफ, 25 वर्षीय गुफरान, 19 वर्षीय आकिब, 8 वर्षीय अलफेर, 14 वर्षीय अलसरान घायल हो गए वही 38 वर्षीय लतिफ गंभीर घायल हो गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हॉयर सेंटर रेफर कर दिया। हादसे की सूचना के बाद आपातकालीन वार्ड के आगे लोगो की भारी संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गयी। डॉक्टर्स व स्टाफ घायलों को संभाल रहे थे। एम्बुलेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष चांद खान दिलावर खानी ने बताया की सभी घायलों का उपचार हो रहा है कई घायलों को ट्रॉमा सेंटर में शिफ्ट किया गया है हमें जैसे ही सूचना मिली हम एम्बुलेंस लेकर दुर्घटना स्थल पहुंचे और घायलों को अस्पताल लेकर आए।