नीमकाथाना में हाई वोल्टेज लाइन से हादसा:शादी के टेंट में लाइट लगाते वक्त करंट से एक की मौत, दो गंभीर घायल
नीमकाथाना में हाई वोल्टेज लाइन से हादसा:शादी के टेंट में लाइट लगाते वक्त करंट से एक की मौत, दो गंभीर घायल

नीमकाथाना : नीमकाथाना के हरिपुरा गांव में शादी समारोह के लिए टेंट लगाते समय 11 हजार वोल्ट की बिजली की लाइन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। घटना उस समय हुई जब गुढ़ा डहर के रहने वाले गोवर्धन, और सराय निवासी रोहित व अशोक कुमार गुर्जर एक खेत में शादी का टेंट लगा रहे थे। टेंट की लाइटें लगाने के लिए जब वे सड़क किनारे गड्ढा खोदकर पाइप लगा रहे थे, तभी ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आ गए।
हादसे के बाद तीनों को तुरंत नीमकाथाना जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने गोवर्धन को मृत घोषित कर दिया। रोहित और अशोक कुमार का इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।