रोडवेज बस के ड्राइवर की बाइक चोरी:गार्डरूम के बाहर खड़ी की थी, ड्यूटी से लौटा तो गायब मिली
रोडवेज बस के ड्राइवर की बाइक चोरी:गार्डरूम के बाहर खड़ी की थी, ड्यूटी से लौटा तो गायब मिली
झुंझुनूं : झुंझुनूं रोडवेज डिपो से चालक की बाइक चोरी हो गई। पीड़ित ने बाइक को गार्ड रूम के सामने खड़ी की थी। डयूटी खत्म होने के बाद घर जाने के लिए बाइक संभाली तो गायब मिली। इस संबंध में मण्डावा थाना क्षेत्र के सीगड़ा निवासी सीताराम ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि वह झुंझुनूं रोडवेज डिपो में चालक के पद पर कार्यरत है।
सोमवार को डयूटी पर जाने के लिए घर से बाइक लेकर आया था। बाइक को झुंझुनूं रोडवेज आगार में गार्डरूम के बाहर खड़ी कर डयूटी पर चला गया। देर शाम को डयूटी खत्म होने के बाद वापस लोटकर बाइक संभाली तो मौके से गायब थी। काफी देर तक बाइक तलाश की।
आसपास में लोगों से भी पूछताछ की लेकिन नहीं मिली। पुलिस ने चालक की शिकायत पर मामला दर्ज कर बाइक की तलाश शुरू कर दी है। गौरतलब है कि झुंझुनूं रोडवेज बस स्टैंड पर लगातार चोरी, चैन स्नेचिंग, चलती बस से सामान चुराना जैसी घटनाएं तेजी से बढ़ी है। यात्रियों और सामान की सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं नजर आ रहे हैं। इसमें रोडवेज प्रशासन की भी लापरवाही सामने आ रही है।
रोडवेज बस स्टैंड पर लगाए सीसीटीवी कई सालों से खराब पड़े हैं, ऐसे में चोर आसानी से यहां चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।