[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

प्रतिबंधित इंजेक्शन के साथ 3 बदमाश अरेस्ट:गश्त के समय सूचना मिलने पर तीनों को होटल से दबोचा, दवाई की 144 शीशी व बाइक जब्त


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

प्रतिबंधित इंजेक्शन के साथ 3 बदमाश अरेस्ट:गश्त के समय सूचना मिलने पर तीनों को होटल से दबोचा, दवाई की 144 शीशी व बाइक जब्त

प्रतिबंधित इंजेक्शन के साथ 3 बदमाश अरेस्ट:गश्त के समय सूचना मिलने पर तीनों को होटल से दबोचा, दवाई की 144 शीशी व बाइक जब्त

जयपुर : जयपुर की ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने नशे में प्रयोग करने वाली एविल इंजेक्शन का जखीरा पकड़ा हैं। पुलिस ने प्रतिबंधित एविल इंजेक्शन के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार युवक परकोटे में नशे के इन इंजेक्शनों की सप्लाई करते हुए पकड़े गए हैं। आरोपियों के पास से पुलिस ने एक पावर बाइक भी रिकवर की है।

ब्रह्मपुरी थाना सीआई राजेश गौतम ने बताया कि 17 फरवरी को वह इलाके में गश्त कर रहे थे, इसी दौरान एशियन होटल में तीन युवकों के बारे में जानकारी मिली, कि युवक नशे में काम आने वाले एविल के साथ मौजूद हैं। ये लोग एविल को बेचने के लिए होटल में रुके हुए हैं। सूचना पर टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दबिश दी। एशियन होटल में रुके हुए तीनों युवकों से यहां रुकने का कारण पूछा। जिस पर तीनों युवक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, जिस पर उनके सामान की जांच की गई तो बैग में एविल दवाई की 144 शीशियां मिली।

पूछताछ में तीनों युवकों ने बताया कि स्मैक, गांजे का नशा करने वाले युवकों को टार्गेट कर उन्हें सप्लाई करते। जिस पर औषधि नियंत्रक अधिकारी को तीनों युवकों के बारे में जानकारी दी गई, वहीं दवा के बारे में बताया गया। जांच के बाद तीनों युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मोहम्मद फरमान पुत्र अब्दुल सलाम (25) जाति पठान, निवासी मकान नम्बर-134 चार दरवाजा, इमाम चौक पुलिस थाना गलता गेट जयपुर उत्तर, मोहम्मद फारूख पुत्र गुलाब खान ( 25)जाति पठान, निवासी मकान नम्बर 883 मौहल्ला बलूचियान, बास बदनपुरा पुलिस थाना गलता गेट जयपुर और मोहम्मद मुकरम पुत्र मोहम्मद अकरम (23) जाति मुसलमान, निवासी बीृ-4 कल्लनशाह कॉलोनी बासबदनपुरा, गलता गेट जयपुर को गिरफ्तार किया गया।

Related Articles