[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर में यूट्यूबर समय रैना,रणवीर अलाहबादिया समेत 5 पर केस:’इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो बंद करने की मांग, कॉमेडी के नाम पर किए थे गंदे कमेंट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जयपुर में यूट्यूबर समय रैना,रणवीर अलाहबादिया समेत 5 पर केस:’इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो बंद करने की मांग, कॉमेडी के नाम पर किए थे गंदे कमेंट

जयपुर में यूट्यूबर समय रैना,रणवीर अलाहबादिया समेत 5 पर केस:'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो बंद करने की मांग, कॉमेडी के नाम पर किए थे गंदे कमेंट

जयपुर : ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में पेरेंट्स पर गंदे कमेंट्स को लेकर यूट्यूबर्स पर जयपुर कमिश्नरेट के साइबर थाने में FIR दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने 17 फरवरी को जीरो नंबर FIR काटकर मुंबई के खार पुलिस स्टेशन भेजी है।

SHO (साइबर पुलिस स्टेशन) श्रवण कुमार ने बताया- जय राजपूताना संघ के संस्थापक भंवर सिंह रेटा ने एफआईआर दर्ज करवाई। यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया और उनकी टीम की ओर से आपत्तिजनक, अश्लील व अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने व ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो बंद करने के लिए शिकायत दी गई।

भंवर सिंह रेटा का आरोप है कि यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया, समय रैना, अपूर्वा माखीजा, आशीष चंचलानी और जयप्रीत सिंह ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ नामक सार्वजनिक मंच और डिजिटल माध्यमों पर अत्यंत आपत्तिजनक, अश्लील और समाज के लिए गंदी भाषा का प्रयोग किया है।

उनकी टिप्पणियों में माता-बहनों के लिए अपमानजनक शब्दों का यूज किया गया है। कॉमेडी के नाम पर गंदे कमेंट किए गए। पेरेंट्स के संबंधों को लेकर अश्लील बातें कहकर अपमानित किया है। संस्कृति, परंपराओं और भावनाओं को गहरा ठेस पहुंचाने के साथ ही समाज की शांति को भंग किया है।

समय रैना का शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' 8 फरवरी को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था। इसमें यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया गेस्ट थे।
समय रैना का शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ 8 फरवरी को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था। इसमें यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया गेस्ट थे।

शो बंद करने की मांग

उन्होंने कहा- ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो समाज में नकारात्मक प्रभाव डाल रहा है। युवाओं को गलत दिशा में ले जाने का काम कर रहा है। जय राजपूताना संघ की ओर से दोषियों पर कार्रवाई करने और ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो बंद करने की मांग की गई। साइबर थाना पुलिस ने शिकायत पर जीरो नंबर FIR दर्ज की। मामला मुंबई के खार थाना क्षेत्र का होने पर जीरो नंबर FIR काटकर वहां भेजी गई है।

जनसमस्या निवारण मंच ने भी दी शिकायत

समय रैना, रणवीर अलाहबादिया व उनकी टीम के खिलाफ झोटवाड़ा थाने मे जनसमस्या निवारण मंच ने शिकायत दी है। अध्यक्ष सूरज सोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराकर शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है, उन्होंने कहा- ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो समाज मे अश्लीलता फैला रहा है, ऐसे शो तुरंत बंद होने चाहिए।

8 फरवरी को रिलीज हुआ था एपिसोड

‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना का शो है, जिस पर विवाद हो रहा है। यह एपिसोड 8 फरवरी को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था। इस शो में बोल्ड कॉमेडी कंटेंट होता है। इस शो के दुनियाभर में 73 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। इस शो में पेरेंट्स और महिलाओं को लेकर ऐसी बातें कही गईं, जिनका जिक्र यहां नहीं कर सकता है।

समय रैना दे चुके सफाई

समय रैना ने अपने शो इंडियाज गॉट लेटेंट को लेकर चल रहे विवाद में सफाई दी थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर दावा किया था कि उन्होंने अपने शो के सारे वीडियोज यूट्यूब से हटा दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना था।

जो भी हो रहा है, उसे मैं संभाल नहीं पा रहा हूं। मैंने इंडियाज गॉट लेटेंट के सारे वीडियोज अपने चैनल से रिमूव कर दिए हैं। मेरा मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना और खुशी देना था। मैं सभी एजेंसियों के साथ पूरी तरह को-ऑपरेट करूंगा ताकि उनकी जांच सही तरीके से हो सके। थैंक यू।

रणवीर अलाहबादिया भी माफी मांग चुके

‘मेरा कमेंट अनुचित था। फनी भी नहीं था। कॉमेडी मेरा जॉनर नहीं है। मैं बस सॉरी कहना चाहता हूं। कई ने पूछा क्या इस तरह से मैं अपने प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करूंगा, जवाब में कहूंगा कि अपने प्लेटफॉर्म का ऐसा यूज बिल्कुल भी नहीं करना चाहता। जो भी हुआ उसके लिए मैं कोई जस्टिफिकेशन नहीं देना चाहूंगा।

मैं बस माफी मांगना चाहता हूं। जजमेंट में मुझसे गलती हुई। जो मैंने बोला वो कूल नहीं था। मैंने मेकर्स से कहा है कि वीडियो का असंवेदनशील हिस्सा हटा दिए जाए। इंसानियत के नाते शायद आप मुझे माफ करें।

Related Articles