रोजगार मेल में 299 को मिला रोजगार, 82 को मिलेगा प्रशिक्षण, 12 को स्वरोजगार
रोजगार मेल में 299 को मिला रोजगार, 82 को मिलेगा प्रशिक्षण, 12 को स्वरोजगार
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत बेरोजगार आशार्थियों को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय झुंझुनूं द्वारा रोजगार कार्यालय परिसर झुंझुनूं में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
इस रोजगार शिविर में कुल 15 निजी क्षेत्र के संस्थानों ने भाग लिया। जिनमें भारतीय जीवन बीमा निगम झुंझुनूं, मारूति सुजुकी झुंझुनूं, युनाईटेड इंडिया बीमा, आरसेटी प्रशिक्षण संस्थान झुंझुनूं, प्रथम संस्थान पिलानी, पिरामल फाउण्डेशन बगड़, एनएसएस सिक्योरिटी, इनोवेशन लिमिटेड, इन्सपायर इंजीनियरिंग हरियाणा, स्वतंत्र माइक्रोफिन जयपुर, यशस्वी ग्रुप जयपुर, आमधन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इत्यादि प्रमुख संस्थानों ने बेरोजगार आशार्थियों को रोजगार के अवसर प्रदान कर उनका प्रारम्भिक चयन किया गया।
रोजगार मेले में करीब 750 बेरोजगार आशार्थियों ने भाग लिया, जिसमें से कुल 393 आशार्थियों का प्रारम्भिक चयन किया गया। जिनमें 299 आशार्थियों का रोजगार के अवसर, 82 आशार्थियों का प्रशिक्षण एवं 12 आशार्थियों का स्वरोजगार के लिए प्रारम्भिक चयन किया गया है।
रोजगार कार्यालय के सहायक निदेशक दयानन्द यादव ने बेरोजगार आशार्थियों को शिविर में आई हुई कम्पनियों के बारे में विस्तृत रूप से बताया और रोजगार कार्यालय द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा संबंल योजना (बेरोजगारी भत्ता योजना) के बारे में भी जानकारी दी। करिअर संबंधी मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया। शिविर में जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक नानूराम गहनोलिया ने मुख्य अतिथि के रूप में आशार्थियों को ऋण संबंधी जानकारी प्रदान की। रोजगार कार्यालय के विकास कुमार, सुशीला यादव, विकास सैनी एवं विक्रम सिंह ने मंच संचालन, नियोजकों से समन्वय व शिविर में अन्य व्यवस्थाएं संपादित की।