[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चूरू में फिर चलेगा फुटबॉल का जादु


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चूरू में फिर चलेगा फुटबॉल का जादु

चूरू में आयोजीत होंगे अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैच

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर स्थित लोहिया क्रीड़ा स्थल राजकीय बागला स्कूल खेल मैदान मे आगामी 16 और 17 फरवरी को हर वर्ष की तरह अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है चूरू फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष शकील दुर्रानी और सचिव सुरेन्द्र सिंह मेडतिया की फुटबॉल के खेल को जीवित रखने की कोशिश को हर शख्स दिल से सलाम कर रहा है साथ ही इतना बड़ा आयोजन बिना भामाशाह के संभव नहीं हो सकता है शकील दुर्रानी ने बताया कि मेरे कहने मात्र से इस आयोजन के लिए अपना कदम आगे बढ़ाया और मुझे ऐसा आयोजन करवाने के लिए प्रेरित किया जिनमे बाबू खान, डॉक्टर मुमताज अली, अनवर खान, रफीक मोहम्मद दाऊद कुरेशी, सुरेन्द्र सिंह नाहटा, संजय भाटी, भंवरू खान ठेकेदार, अनूप सिंह शेखावत, साबिर मोहम्मद कुरेशी, यूनुस झारिया पेंट हाउस, हमीद रिसलदार ने अहम किरदार निभाया अब आगे बात आती है प्रतियोगिता को बेहतरीन बनाने की जिसमे मुझे चूरू शहर का सहयोग प्राप्त है अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैच चूरू के लोहिया क्रीड़ा स्थल राजकीय बागला उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर चूरू मे चौथी बार विदेशी फुटबॉल टीम अपने खेल का प्रदर्शन करती हुई दिखाई देंगी चूरू फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष शकील दुर्रानी और सचिव सुरेन्द्र सिंह मेडतिया ने बताया आज दो मुक़ाबले खेले जाएंगे नाईजीरिया इलेवन का मुकाबला जोधपुर से और दूसरा मुकाबला चूरू और झुंझुनू (नुआ) के मध्य खेला जायेगा दोनो विजेता टीमों का फाइनल मुकाबला कल खेला जायेगा प्रतियोगिता की विजेता टीम को इक्कीस हजार और उपविजेता टीम को ग्यारह हजार के नकद इनाम के साथ ट्रॉफी प्रदान की जायेगी दो दिन चलने वाली इस प्रतियोगिता को लेकर शहर मे उत्साह का माहौल है।

Related Articles