[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजस्थान में IIFA के इवेंट में होंगी विवादित यूट्यूबर अपूर्वा:कोटा में भी केस दर्ज, समय रैना के शो में किया था अभद्र भाषा का इस्तेमाल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राजस्थान में IIFA के इवेंट में होंगी विवादित यूट्यूबर अपूर्वा:कोटा में भी केस दर्ज, समय रैना के शो में किया था अभद्र भाषा का इस्तेमाल

राजस्थान में IIFA के इवेंट में होंगी विवादित यूट्यूबर अपूर्वा:कोटा में भी केस दर्ज, समय रैना के शो में किया था अभद्र भाषा का इस्तेमाल

जयपुर : इंडियाज गॉट लेटेंट शो में अभद्र भाषा व टिप्पणियों से चर्चा में आईं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा 20 फरवरी को उदयपुर में होंगी। वे यहां आईफा शो के लिए सिटी पैलेस, अमराई घाट, पिछोला झील में वीडियो शूट करेंगी और राजस्थान का गुणगान करती दिखेंगी। विवाद होने के बाद अभी तक आईफा आयोजकों ने इनका नाम सूची में रखा है। अपूर्वा मखीजा सहित इस शो का हिस्सा रहे अन्य इंफ्लुएंसर पर भी 13 फरवरी को कोटा में भी केस दर्ज हुआ है। अपूर्वा मिर्जापुर सीरीज में गुड्डू पंडित का रोल प्ले करने वाले अली फजल के साथ शूट करेंगी।

इस शो के जिस एपिसोड को लेकर विवाद हुआ था वो 8 फरवरी को समय रैना के चैनल पर अपलोड हुआ था। हालांकि, बाद में उसे हटा लिया गया था। इस एपिसोड में मौजूद अपूर्वा मखजा (बाएं से दूसरी ओर)।
इस शो के जिस एपिसोड को लेकर विवाद हुआ था वो 8 फरवरी को समय रैना के चैनल पर अपलोड हुआ था। हालांकि, बाद में उसे हटा लिया गया था। इस एपिसोड में मौजूद अपूर्वा मखजा (बाएं से दूसरी ओर)।

अपूर्वा मखीजा के 27 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स

राजस्थान में पहली बार आईफा (इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी) अवॉर्ड का आयोजन हाेने जा रहा है। पर्यटन विभाग के साझे में यह आयोजन 8 और 9 मार्च को जयपुर में होगा। इस मेगा ईवेंट से पहले प्री ईवेंट ट्रेजर हंट किया जा रहा है। अपूर्वा मखीजा और अली फजल भी इसी ट्रेजर हंट इवेंट का हिस्सा हैं। सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा के इंस्टाग्राम पर 27 लाख फाॅलाेअर्स हैं। वे कई ईवेंट और पाॅडकास्ट में हिस्सा ले चुकी हैं। दोनों ही 20 फरवरी काे लेकसिटी पहुंचेंगे।

राजस्थान के 7 शहरों में होगा ट्रेजर हंट

उदयपुर के अलावा जैसलमेर, बीकानेर, जाेधपुर, भरतपुर, काेटा और जयपुर शहर को प्री ईवेंट ट्रेजर हंट की शूटिंग के लिए चुना गया है। इसके तहत 11 फरवरी से फिल्म सेलिब्रिटी, कंटेंट क्रिएटर व इंफ्लुएंसर शूटिंग शुरू कर चुके हैं। जैसलमेर में अभिनेत्री निम्रत कौर व इंफ्लुएंसर साहिबा बाली 10 व 11 फरवरी को शूटिंग पूरी की।

बीकानेर में 12-13 फरवरी को अभिनेता अभिषेक बनर्जी व इंफ्लुएंसर बरखा सिंह ने शूटिंग की। जोधपुर में 15-16 फरवरी को एक्टर विजय वर्मा व कंटेंट क्रिएटर नील सालेकर, भरतपुर में 25-26 फरवरी को अभिनेता अपार शक्ति खुराना व पारुल गुलाटी, कोटा में 2-3 मार्च को अभिनेता जयदीप अहलावत व जयपुर में 6-7 मार्च को आयशा अहमद यह काम करेंगे और पर्यटन को प्रमोट करेंगे।

आईफा कास्टेज राजस्थानी कला-संस्कृति की थीम पर बनेगा। शो के दौरान राजस्थान टूरिज्म पॉलिसी भी जारी होगी।
आईफा कास्टेज राजस्थानी कला-संस्कृति की थीम पर बनेगा। शो के दौरान राजस्थान टूरिज्म पॉलिसी भी जारी होगी।

2 दिन तक आयोजन, 100 सितारे जुटेंगे, टूरिज्म पॉलिसी जारी होगी

जयपुर के जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर(JECC) में होने वाले इस समारोह में बॉलीवुड के 100 से ज्यादा सितारे आएंगे। अवार्ड के 25 साल पूरे हाेने पर इस शो की थीम सिल्वर इज द न्यू गोल्ड रखी गई है। पहले दिन 8 मार्च को आईफा डिजिटल अवॉर्ड को एक्टर अपार शक्ति खुराना होस्ट करेंगे।

दूसरे दिन 9 मार्च को मुख्य अवाॅर्ड्स कार्तिक आर्यन व करन जौहर होस्ट करेंगे। शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, शाहिद कपूर, कृति सेनन, नोरा फतेही जैसे सितारे प्रस्तुति देंगे। स्टेज राजस्थानी कला-संस्कृति की थीम पर बनेगा। शो के दौरान राजस्थान टूरिज्म पॉलिसी भी जारी होगी।

आईफा में 9 मार्च को मुख्य कार्तिक आर्यन व करन जौहर होस्ट करेंगे। शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, शाहिद कपूर, कृति सेनन, नोरा फतेही जैसे सितारे प्रस्तुति देंगे।
आईफा में 9 मार्च को मुख्य कार्तिक आर्यन व करन जौहर होस्ट करेंगे। शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, शाहिद कपूर, कृति सेनन, नोरा फतेही जैसे सितारे प्रस्तुति देंगे।

कोटा में हुआ मामला दर्ज

इंडियाज गॉट लेटेंट शो में पेरेंट्स पर भद्दे कमेंट्स के मामले में कोटा में वकीलों ने यूट्यूबर समय रैना, रणवीर अलाहबादिया, आशीष चंचलानी और अपूर्वा माखीजा के खिलाफ परिवाद दिया है। वकीलों ने कहा-कॉमेडी के नाम पर समाज में अश्लीलता व ऑब्सेनिटी का प्रसार किया है।

Related Articles