उदयपुर में बिजनेसमैन की ऑडी नाले में गिरी:20 मिनट तक ड्राइवर फंसा रहा; कांच तोड़ लोगों ने बाहर निकाला
उदयपुर में बिजनेसमैन की ऑडी नाले में गिरी:20 मिनट तक ड्राइवर फंसा रहा; कांच तोड़ लोगों ने बाहर निकाला

उदयपुर : उदयपुर में एक ओवर स्पीड ऑडी कार नाले में जा गिरी। इस दौरान ड्राइवर भी उसी में मौजूद था। जैसे ही लोगों ने नाले में गिरने की आवाज सुनी आस-पास के लोग दौड़कर वहां पहुंचे। मामला शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र के मादड़ी रोड का दोपहर करीब 3 बजे का है। इस दौरान कार ड्राइवर नाले में करीब गिरी कार में 20 मिनट तक फंसा रहा।

ड्राइवर को बचाने नाले में उतरे लोग
जानकारी के अनुसार ये ऑडी कार उदयपुर के राजस्थान मशीनरी मार्ट के मालिक वरूण मोर्डिया की थी। कार मालिक मोर्डिया ने बताया कि मादड़ी रोड पर उनका ऑफिस है। उनका ड्राइवर दोपहर में ऑफिस की तरफ जा रहा था।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मादड़ी रोड के किनारे ही नगर निगम का नाला बना हुआ है। इसकी गहराई करीब 7 फीट की है। लोगों ने बताया कि स्पीड में आई कार अचानक असंतुलित हो गई और नाले में जा गिरी। कार के गिरने की आवाज आस-पास के लोगों मौके पर पहुंचे। कार में फंसे ड्राइवर को देख नगर निगम को भी कॉल किया। इस बीच कुछ राहगीर नाले में उतरे और ड्राइवर को बचाने का प्रयास शुरू किया।

नाले में गिरते ही बेसुध हुआ ड्राइवर, कांच तोड़ कर बाहर निकाला
स्थानीय लोगों ने बताया कि जब नाले में उतर कार में झांका तो ड्राइवर बेसुध था। कई देर तक कार के गेट खोलने के लिए ड्राइवर को आवाज देते रहे। लेकिन, जब ड्राइवर ने नहीं सुनी तो वहां मौजूद लोगों ने कांच तोड़ दिया।
इस बीच ड्राइवर करीब 20 मिनट तक अंदर ही फंसा रहा। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने ड्राइवर को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि नाले में गिरते ही कार के एयर बैग खुल गए थे, जिसकी वजह से ड्राइवर की जान भी बच गई। इसके बाद क्रेन को बुलाया गया और उसकी मदद से कार को भी बाहर निकाला।