[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मोटरसाइकिल चोरी का आरोपी गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बगड़राजस्थानराज्य

मोटरसाइकिल चोरी का आरोपी गिरफ्तार

मोटरसाइकिल चोरी का आरोपी गिरफ्तार

बगड़ : बगड़ थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। सुरेंद्र पुत्र कुलडाराम, जाति जाट, निवासी बगड़ ने 22 जुलाई 2024 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल (बिना नंबर की), जिसका इंजन नंबर HA11ENH4L02153 और चेसिस नंबर MBLHAR-230H4L01318 है, 5 जुलाई 2024 की रात को अज्ञात चोर चुरा ले गए। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने आरोपी और बाइक की तलाश शुरू कर दी। 10 फरवरी 2025 को पुलिस ने आरोपी राकेश उर्फ पोपला को प्रोडक्शन वारंट पर प्राप्त कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स (बिना नंबर की) भी बरामद कर ली। गिरफ्तार आरोपी से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ जारी है। राकेश उर्फ पोपला पुत्र महावीर सिंह, जाति राजपूत, निवासी क्यामसर, पुलिस थाना सुल्ताना।

Related Articles