चिड़ावा में पेयजल समस्या के समाधान की मांग:ग्रामीणों ने कहा- जलदाय विभाग का एक्सईएन कार्यालय खोला जाए, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
चिड़ावा में पेयजल समस्या के समाधान की मांग:ग्रामीणों ने कहा- जलदाय विभाग का एक्सईएन कार्यालय खोला जाए, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

चिड़ावा : पेयजल समस्या से लगातार जूझ रहे चिड़ावा क्षेत्र में जलदाय विभाग के पास संसाधनों की कमी के चलते कार्य नहीं हो रहे। इससे लोग काफी परेशान हो रहे हैं। संसाधनों की आपूर्ति का कार्य एक्सईएन के जिम्मे होता है। ऐसे में अब लोगों ने चिड़ावा में एक्सईएन कार्यालय खुलवाने की मांग उठाई है। इसको लेकर मंगलवार को राष्ट्रीय जाट महासंघ के बैनर तले लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया।
इस दौरान संगठन के चिड़ावा ब्लॉक अध्यक्ष राहुल लाम्बा, मन्दरूप माठ ने कहा कि शहरवासियों के साथ ही चिड़ावा से लगते ग्रामीण इलाकों में संसाधनों की कमी से पेयजल समस्याएं बढ़ती जा रही है। इससे लोग परेशान है। इसलिए एक्सईएन कार्यालय की महत्ती आवश्यकता है। राज्य सरकार को आगामी बजट में चिड़ावा को इस कार्यालय की सुगत देकर लोगों को राहत देनी चाहिए।
इस दौरान जय सिंह श्योराण, जय सिंह बराला, कुलदीप मान, वीरेंद्र कोठारी, विक्रम लांबा, कंवरपाल बलवदा, अनिल श्योराण, डॉ महेन्द्र नेहरा, दुर्गा प्रसाद, योगेश डांगी, सत्येंद्र चौधरी, राहुल चौधरी, संदीप चौधरी, अनिल डांगी, सेठी भास्कर, गणेश, कपिल भालोठिया, अमित जाट आदि मौजूद रहे।