सैहला गांव में 140 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का हुआ सम्मान समारोह सम्पन्न
सैहला गांव में 140 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का हुआ सम्मान समारोह सम्पन्न

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय के गांव सेहला के रा. उ.मा.वि में हमारी ख्वाहिश एन.जी.ओ राजगढ की संचालिका सेहला गांव की बेटी रीहाना पठान ने गांव सेहला की 140 प्रतिभाओ को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटों देकर सम्मान किया।इस भव्य कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद मोहम्मद अनवर कुरैशी ने की मुख्य अतिथि के टी सी ग्रूप के चैयरमेन राज खान और सनराईज होटल के मालिक बाबू खान रहे। विशिष्ट अतिथि जगदीश शर्मा, बृजेन्द्र दाधीच उपनिदेशक मा. शिक्षा चूरू, डॉ गफ्फार खान, विक्रमपाल सरपंच ग्राम पंचायत रतनसरा, असलम खांन, महेंद्र न्यौल उप जिला प्रमुख एवं अख्तर खान भाजपा जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष, डॉ मकसूद चिश्ती, क़ायम होस्टल सीकर के संचालक नूर मोहम्मद खाँ, रफ़ीक़ खाँ कासली, आसिफ खान टीपू, मुबारक खान, इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए गांव के सभी नागरिक बन्धुओं ने गांव की बेटी रिहाना पठान का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में गांव के गणमान्य नागरिक बन्धु, युवा शक्ति एवं मातृशक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम की व्यवस्था संचालन में डॉ. अयूब ख़ान, स्टार पब्लिक स्कूल के निर्देशक इस्पाक ख़ान एवं श्री सावित्री शिक्षण संस्थान के निर्देशक सांवरमल मीना, नाजम अली पठान की अहम भूमिका रही। इस भव्य कार्यक्रम का सफ़ल संचालन लाल चंद मीणा व्याख्याता ने किया l