[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा-सिंघाना क्षेत्र में पानी की किल्लत से परेशान किसान:405 दिन से धरने पर बैठे लोग, मांग नहीं मानने पर आंदोलन और तेज करने की दी चेतावनी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा-सिंघाना क्षेत्र में पानी की किल्लत से परेशान किसान:405 दिन से धरने पर बैठे लोग, मांग नहीं मानने पर आंदोलन और तेज करने की दी चेतावनी

चिड़ावा-सिंघाना क्षेत्र में पानी की किल्लत से परेशान किसान:405 दिन से धरने पर बैठे लोग, मांग नहीं मानने पर आंदोलन और तेज करने की दी चेतावनी

चिड़ावा : चिड़ावा-सिंघाना क्षेत्र में पानी की गंभीर समस्या से जूझ रहे किसानों का संघर्ष लगातार जारी है। लाल चौक बस स्टैंड पर किसान सभा के बैनर तले किसान नेता नेतराम जांगिड़ की अध्यक्षता में चल रहा धरना आज 405वें दिन भी जारी रहा। पानी की समस्या से न केवल किसान, बल्कि आम नागरिक भी परेशान हैं। विडंबना यह है कि विधानसभा और लोकसभा दोनों सदनों में इस मुद्दे को उठाया गया है, लेकिन समाधान अब तक नहीं निकला। कांग्रेस और भाजपा, दोनों ही सरकारों ने इस बुनियादी समस्या को हल करने में कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

ग्रामीणों का गुस्सा और चेतावनी

स्थानीय लोगों का कहना है कि चुनाव के दौरान नेता नहर और पानी की बात करते हैं, लेकिन सत्ता में आने के बाद यह मुद्दा ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। आजादी के 80 साल बाद भी पानी जैसी मूलभूत सुविधा उपलब्ध न होने से लोगों में गहरा आक्रोश है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि वे आगामी चुनावों में वोट का बहिष्कार करेंगे और नेताओं को गांवों में प्रवेश नहीं करने देंगे।

नेताओं पर जनता का विश्वास कमजोर

एक सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं को दूसरी सरकार निरस्त कर देती है, जिससे विकास कार्य बाधित हो रहे हैं। जनता अब विकास के नाम पर दिए जा रहे झूठे आश्वासनों से त्रस्त है और नेताओं की उदासीनता के खिलाफ आक्रोशित है। ग्रामीणों ने साफ कर दिया है कि यदि जल्द ही नहर निर्माण की मंजूरी नहीं दी गई, तो आंदोलन और तेज होगा। उन्होंने नेताओं से कहा कि प्रजातंत्र और जीवन बचाने की प्राथमिकता तय करें। जनता अब केवल आश्वासनों पर विश्वास नहीं करेगी।

धरने पर नहर आंदोलन प्रवक्ता विजेन्द्र शास्त्री, उपसचिव ताराचंद तानाण, यात्रा संयोजक रणधीर ओला, जिला उपाध्यक्ष बजरंग बराला, सतपाल चाहर, बनवारीलाल चाहर, प्रभुराम सैनी, हजारीलाल, सत्यवीर सिंह, जगदीश यादव, राजवीर सिंह, शंकर यादव, कामरेड औमप्रकाश झारोडा, डॉ. आत्म बेदी, नौजवान सभा के सौरभ सैनी, करण कटारिया, जयसिंह, मनोज, महेंद्र, सुनील और राजेश चाहर समेत कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles