[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में 9 नए मंडल अध्यक्षों की घोषणा:नरेंद्र गिरधर को चिड़ावा की कमान, बाकी 10 पर जल्द फैसला होगा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं में 9 नए मंडल अध्यक्षों की घोषणा:नरेंद्र गिरधर को चिड़ावा की कमान, बाकी 10 पर जल्द फैसला होगा

झुंझुनूं में 9 नए मंडल अध्यक्षों की घोषणा:नरेंद्र गिरधर को चिड़ावा की कमान, बाकी 10 पर जल्द फैसला होगा

झुंझुनूं : झुंझुनूं में भारतीय जनता पार्टी ने संगठन विस्तार की प्रक्रिया में 9 नए मंडल अध्यक्षों की घोषणा की है। जिला निर्वाचन अधिकारी और एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने यह घोषणा की। इससे पहले पार्टी 42 में से 23 मंडलों के अध्यक्षों की नियुक्ति कर चुकी थी।

नए नियुक्त अध्यक्षों में झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र से सुलताना मंडल के लिए राजकुमार जांगिड़, पिलानी विधानसभा से मंड्रेला मंडल के लिए ओमप्रकाश सोनी और चिड़ावा मंडल के लिए नरेंद्र गिरधर शामिल हैं। सूरजगढ़ विधानसभा से बुहाना मंडल के लिए राजपाल सिंह, लाखू मंडल के लिए प्रमोद डैला, सिंघाना मंडल के लिए संदीप कुमार दाधीच, सूरजगढ़ शहर मंडल के लिए कृष्ण सैनी, पचेरी मंडल के लिए कृष्ण कुमार गुर्जर तथा मंडावा विधानसभा से अलसीसर मंडल के लिए अजय रांगेरा को सर्वसम्मति से चुना गया है।

जिला सह निर्वाचन अधिकारी विकास शर्मा लोटिया के अनुसार, बाकी 10 मंडलों के अध्यक्षों के चयन के लिए प्रदेश संगठन पर्व समिति, प्रदेश चुनाव अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी के बीच विचार-विमर्श जारी है। इन नियुक्तियों में केवल मंड्रेला मंडल के ओमप्रकाश सैनी को दोबारा मौका मिला है, जबकि अन्य सभी पहली बार यह जिम्मेदारी संभालेंगे। अभी मंडावा, खेतड़ी, सूरजगढ़ और पिलानी में एक-एक मंडल तथा नवलगढ़, उदयपुरवाटी और झुंझुनूं विधानसभा के दो-दो मंडलों की घोषणा बाकी है। सूत्रों के अनुसार, झुंझुनूं शहर मंडल अध्यक्ष पद के लिए सबसे अधिक प्रतिस्पर्धा देखी जा रही है।

Related Articles