बेनीवाल बोले-अग्निवीर स्कीम के खिलाफ राजस्थान से दिल्ली कूच करेंगे:उपचुनाव नहीं लड़ते तो ज्योति मिर्धा भाग जातीं; जेल जाकर आ गया, अब खतरा नहीं
बेनीवाल बोले-अग्निवीर स्कीम के खिलाफ राजस्थान से दिल्ली कूच करेंगे:उपचुनाव नहीं लड़ते तो ज्योति मिर्धा भाग जातीं; जेल जाकर आ गया, अब खतरा नहीं

सरदारशहर : एक धार्मिक आयोजन में शामिल होने चूरू से सरदारशहर पहुंचे नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने अग्निवीर स्कीम का विरोध किया। शनिवार रात 9 बजे तेजाजी मंदिर में मूर्ति अनावरण समारोह में उन्होंने सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा-अग्निवीर आंदोलन का नेतृत्व इस बार राजस्थान करेगा। अग्निवीर स्कीम को समाप्त करने की मांग लेकर हम दिल्ली कूच करेंगे। दिल्ली का घेराव करेंगे। केंद्र सरकार को मजबूर करेंगे कि वह सेना का सम्मान लौटाए। उन्होंने कहा- राजस्थान के शेखावाटी (सीकर चूरू झुंझुनूं), नागौर, हनुमानगढ़ और भरतपुर से हमारे युवा देश भक्ति की भावना के साथ सेना में शामिल होते हैं।

उपचुनाव नहीं लड़ता तो वो दिल्ली भाग जातीं
बेनीवाल ने खींवसर उपचुनाव में RLP की हार पर कहा- मुझे खींवसर की नहीं, राजस्थान की रखवाली करनी है। डर था कि वो (ज्योति मिर्धा) एडजस्टमेंट कर वापस दिल्ली न भाग जाए। मेरे बिना वो रुकती नहीं। कई बार ऐसा हो जाता है। हम (RLP) कमजोर नहीं हैं।
बता दें कि खींवसर में हनुमान बेनीवाल ने अपनी पत्नी को टिकट दिया था। वे भाजपा के रेवंतराम डांगा से हार गई थीं।
राजस्थान में हुंकार भरेंगे तो पूरा देश देखेगा। राजस्थान की धरती से नई क्रांति पैदा होगी। किसान जवान का बेटा आंदोलन करेगा। सरदार शहर वीर भूमि है। ये मत सोचो की आपकी संख्या कम है। राजस्थान में आप 50-55 सीटों को सीधे प्रभावित करते हैं। 125 सीटों पर ताकत है। मैंने आपको जगा दिया। रोने से राज नहीं मिलते।
मैं पहले ही जेल जा आया, अब खतरा नहीं
उन्होंने कहा- जो दागदार हैं वो किसी भी वक्त जेल जा सकते हैं। ये खबर सुनने के लिए तैयार रहो। जो गलत रहेगा उसका रास्ता जेल की तरफ जाएगा ही। सारी व्यवस्थाओं से बंधे लोग हैं। मैं पहले ही जेल जाकर आ गया तो मुझे खतरा नहीं है। मुझे पहले ही जेल में डाल दिया था। ताकि हनुमान बेनीवाल उबरे नहीं। मुझ पर झूठे मामले लगाए, मेरा कितना पीछा किया।
फिर भी आपके सामने मैं एमएलए बनकर आया। अपना दर्द किसको बयान करूं। जिस व्यक्ति (हनुमान बेनीवाल) के लिए कहा गया कि मार दो इसको, जिंदा नहीं रहना चाहिए, वही व्यक्ति आज लड़ रहा है।

ठगों का ध्यान रखना, कौन कहां से आता है
बेनीवाल ने कहा- सरदार शहर में लोग लंबे समय से कब्जा करके बैठे हैं। चुनाव के वक्त ठग बड़ी गाड़ी से आते हैं। चश्मा लगाकर आते हैं। उनका पता करना ये ठग कौन हैं, कहां से आते हैं। वोट की ताकत बड़ी होती है। कोई गाड़ी से आए या बिना गाड़ी के आए, ध्यान रखना। जिन लोगों के वोट की संख्या ज्यादा नहीं है वे राज कर रहे हैं। दिमाग लगाओ वो उनके वोट भी आपके पास आ जाएंगे। लोकतंत्र में बदलाव चलता रहा है। दिमाग लगाओगे तो सरदार शहर ठीक हो जाएगा। ये मत सोचना कि आरएलपी खींवसर हारकर कमजोर हो गई। मैं तो सांसद हूं ही। कमजोरी आती है तो ताकत भी आती है।

मूंगफली तुलाई का समय बढ़ाने की मांगा का ज्ञापन सौंपा
इस दौरान विक्रमशिला ग्राम पंचायत के सरपंच कानाराम मुंड और गंगाबिशन सिद्ध ने बीकानेर, सरदारशहर और चूरू जिले में मूंगफली तुलाई का समय बढ़ाने की मांग को लेकर बेनीवाल को ज्ञापन सौंपा। जिस पर सांसद ने राजस्थान में बीकानेर और चूरू में सबसे सर्वाधिक मूंगफली की उपज होती है उन किसानों की मूंगफली भी समर्थन मूल्य पर तुलाई से वंचित रह सकती है।
इसीलिए मैं लोकसभा में तुलाई का समय बढ़ाने की मांग करूंगा और और एमएसपी पर होने वाली गेहूं सरसों चना आदि का भी मुद्दा संसद में प्राथमिकता से उठाने का आश्वासन देता हूं।इस मौके पर कार्यक्रम में सरदारशहर नगर परिषद के अध्यक्ष राजकरण चौधरी, आरएलपी जिला अध्यक्ष मदन ढाका, ब्लॉक अध्यक्ष सांवरमल जाखड़ सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।