[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

किसानों ने दी 21 से आमरण अनशन की चेतावनी, रविवार से ग्राम पंचायतों में चलेगा सांकेतिक क्रमिक अनशन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

किसानों ने दी 21 से आमरण अनशन की चेतावनी, रविवार से ग्राम पंचायतों में चलेगा सांकेतिक क्रमिक अनशन

765 KV ट्रांसमिशन लाइन प्रभावित संघर्ष समिति की नवलगढ़ इकाई की हुई बैठक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक

नवलगढ़ : 765 KV ट्रांसमिशन लाइन प्रभावित किसान संघर्ष समिति की नवलगढ़ इकाई की बैठक जेजूसर के ठाकुर जी के मंदिर में हुई। संघर्ष समिति के प्रवक्ता कॉमरेड कपिल ऐचरा ने बताया कि बैठक में नवलगढ़ तहसील के तमाम प्रभावित गांवों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

बैठक को सम्बोधित करते हुए श्रवण मांडासी व महावीर देवगांव ने कहा कि आज सरकार और निजी कंपनियां किसान को परेशान कर रही है। हमारी लगातार जिला प्रशासन से वार्ता करने के बावजूद हमारे मुद्दों पर प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है।

बैठक में किसान विकास तोगड़ा व दीनु जाट ने कहा कि गांवो में आन्दोलन को मजबूत करते हुए प्रशासनिक अमले को गांवों में नहीं घुसने देंगे। संघर्ष समिति के प्रवक्ता व जेजूसर सरपंच प्रतिनिधि कपिल ऐचरा ने बताया कि बैठक में तय हुए कार्यक्रम के अनुसार रविवार से नवलगढ़ तहसील की तमाम प्रभावित ग्राम पंचायतों में अगले एक सप्ताह तक एक दिन का सांकेतिक क्रमिक अनशन शुरू किया जाएगा। जिसके तहत 9 फरवरी को देवगांव, 11 को साँगासी-मांडासी, 12 को जेजूसर, 15 को तोगड़ा, 16 को राणासर ग्राम पंचायत में क्रमिक अनशन होगा। जिसके माध्यम से जिला प्रशासन को चेताया जाएगा कि या तो किसानों के मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए हमारी मांगे मानी जाएं अन्यथा 21 फरवरी से आमरण अनशन शुरू किया जाएगा।

बैठक में किसान प्रतिनिधियों के रूप में सतीश ऐचरा, बलदेव सिंह, प्रवीण डाबड़ी, राजेन्द्र कुल्हरी, हरिसिंह कुल्हरी, राजपाल स्वामी, सुभाष कॉमरेड, सेठी ऐचरा, शीशराम कुल्हरी मौजूद रहे।

Related Articles