[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चकमा देकर फरार हुई मोबाइल खरीदने गई दुुल्हन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बुहानाराजस्थानराज्य

चकमा देकर फरार हुई मोबाइल खरीदने गई दुुल्हन

चकमा देकर फरार हुई मोबाइल खरीदने गई दुुल्हन

बुहाना : बुहाना थाना क्षेत्र में मोबाइल खरीदने गई दूल्हन के चकमा देकर फरार होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि उदामाण्डी निवासी संदीप पुत्र अमरचन्द जाट ने रिपोर्ट दी है कि उसकी शादी 12 दिसबर 24 को असम की रहने वाली पप्पीदास से बुहाना कोर्ट में हुई थी। यह शादी कलोठड़ा निवासी ईश्वर ने कराई थी। उसने डेढ़ लाख रुपए लिए थे। 22 दिसबर को पप्पीदास अपनी सास पतासी से 11800 रुपए मोबाइल खरीदने के लिए लेकर बुहाना गई थी। संदीप भी उसके साथ था। पप्पीदास बाहर जाकर सामान खरीदने के बहाने एक गाडी मे बैठकर चली गई और अभी तक घर नहीं लौटी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Related Articles