[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

विधानसभा सत्र के दौरान विधायक हरलाल सहारण ने चूरू कलेक्टर भवन के ‌‌ जर्जरित होने के मामले को उठाया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

विधानसभा सत्र के दौरान विधायक हरलाल सहारण ने चूरू कलेक्टर भवन के ‌‌ जर्जरित होने के मामले को उठाया

विधानसभा सत्र के दौरान विधायक हरलाल सहारण ने चूरू कलेक्टर भवन के ‌‌ जर्जरित होने के मामले को उठाया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : विधानसभा सत्र के दौरान विधायक हरलाल सहारण ने प्रश्न काल के दौरान चूरू में जिला कलेक्ट्रेट भवन के जर्जरित होने के मामले को उठाते हुए राज्य सरकार से मांग की कि इस भवन के निर्माण के लिए राज्य सरकार 100 करोड रुपए आवंटित करें। जिससे इस भवन का मिनी सचिवालय के रूप में पुनर्निर्माण करवाया जा सके अपनी मांग के दौरान विधायक सहारन ने पिछले कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने इस भवन के निर्माण के लिए 49 करोड़ की राशि देने की घोषणा की थी परंतु यह घोषणा केवल घोषणा ही रह गई । अब इसकी लागत राशि बढ़ गई है । उन्होंने वर्तमान सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सरकार ने इसके लिए 40 करोड़ की राशि जारी की है परंतु बढ़ती महंगाई से इसकी लागत राशि बढ़ गई है अतः सरकार इसके लिए 100 करोड की राशि दे जिससे यहां मिनी सचिवालय का निर्माण कराया जा सके।उन्होंने कहा कि यह भवन अत्यधिक जर्जरित अवस्था में पहुंच चुका है और लगभग 65 साल पुराना है इससे पिछले दिनों यह भवन एक जगह से अचानक टूट कर गिर गया था परंतु गनीमत रही कि किसी प्रकार के जान माल का नुकसान नहीं हुआ। इस भवन के इस प्रकार जर्जरित होने से जिले के अनेक प्रशासनिक कार्यालय अन्यत्र जगह से कार्य कर रहे हैं जिससे जहां गांव से आने वाले लोगों को अपने काम करवाने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है वहीं राजकीय कार्यों की क्षमता में भारी गिरावट आ रही है अतः इस संदर्भ में शीघ्रता से धन आवंटित किया जाए जिससे इस भवन का निर्माण करवाया जा सके एवं जिला कलेक्टर कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों को इसमें स्थापित किया जा सके। जिससे आम लोगों व ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगों को सुविधा हो सके।

Related Articles