चौधरी कुंभाराम आर्य स्मारक पर लाइट लगाने को लेकर यूथ फॉर स्वराज संगठन ने सौपा ज्ञापन
चौधरी कुंभाराम आर्य स्मारक पर लाइट लगाने को लेकर यूथ फॉर स्वराज संगठन ने सौपा ज्ञापन
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर चौधरी कुंभाराम आर्य स्मारक जो कि कोर्ट रोड चूरू पर स्थित है निर्माण एवं उद्घाटन के बाद उपरोक्त स्मारक पर प्रशासन के द्वारा लाइटिंग नहीं होने से स्मारक रात में अंधेरे में रहता है। इसी को लेकर यूथ फॉर स्वराज संगठन के जिला संयोजक राजेश चौधरी ने आयुक्त महोदया नगर परिषद चूरू को ज्ञापन दिया। संगठन के जिला सूचक राजेश चौधरी ने बताया कि चौधरी कुंभाराम आर्य चूरू के प्रथम विधायक एवं किसान मसीहा थे उनके अथक प्रयासों के कारण ही किसानों को मालिकाना हक मिला लेकिन यह दुःखद है कि इतने बड़े किसान मसीहा के स्मारक पर रोशनी की व्यवस्था प्रशासन द्वारा नहीं की गई जॉ की किसान मसीहा चौधरी कुंभा राम का अपमान है और किसानों की भावना को आहत कर रहा है आगे चौधरी ने बताया कि आज आयुक्त महोदय को इस संबंध में अवगत करवाया गया और आयुक्त महोदय ने हमें आश्वासन दिया है कि जल्द ही उपरोक्त स्थल पर पर लाइटिंग करवा दी जाएगी इस अवसर पर संगठन के राजेश चौधरी हंसराज स्वामी दीनदयाल आदि साथी मौजूद रहे।