[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में बस पलटी 16 साल के नाबालिग की मौत:10 लोग घायल, 1 की हालत गंभीर; एक्सल टूटने से हुआ हादसा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में बस पलटी 16 साल के नाबालिग की मौत:10 लोग घायल, 1 की हालत गंभीर; एक्सल टूटने से हुआ हादसा

सीकर में बस पलटी 16 साल के नाबालिग की मौत:10 लोग घायल, 1 की हालत गंभीर; एक्सल टूटने से हुआ हादसा

सीकर : सीकर के सदर थाना इलाके में आज सुबह बस बेकाबू होकर पलट गई। इस घटना में एक 16 साल के लड़के की मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हो गए। इनमें एक गंभीर रूप से घायल है जिसका सीकर के एसके अस्पताल में इलाज जारी है।

घटना सीकर के सीकर-कुचामन स्टेट हाईवे की है। सदर थाना इंचार्ज इंद्रराज मरोड़िया के अनुसार घटना सुबह 9:05 पर हुई। रोजाना लोसल से सीकर के रूट पर चलने वाली बस टायर के सामने बाइक आ गई। जिसे बचाने के लिए बस ड्राइवर ने बस को नीचे उतारा तो एक्सल टूटने से बेकाबू होकर काशी गांव के बस स्टैंड से थोड़ी दूरी पर पलट गई। घटना में 16 साल के लड़के राहुल सैन पुत्र गोपाल सैन निवासी छोटीपुरा की मौत हो गई। जबकि 10 लोग घायल हो गए। इनमें एक घायल की हालत गंभीर है।

घटना के वक्त मौके पर मौजूद चश्मदीद लोगों ने पहले 30 से 35 लोगों के घायल होने की सूचना दी। लेकिन हकीकत में घटना में 10 लोग घायल हुए। सूचना पर धोद एसडीएम राहुल मल्होत्रा सहित कई प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

माकपा नेता महावीर का कहना है कि टोल रोड होने के बावजूद भी रोड की हालत बहुत ज्यादा खराब है। आए दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं। करीब तीन महीने पहले भी ग्रामीण रोड दुरुस्त करवाने की मांग को लेकर टोल प्रबंधन से मिले थे लेकिन सड़क को ठीक नहीं करवाया गया। बस को गड्ढों से बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ है।

आज जिस राहुल की इस घटना में मौत हुई। उसके परिवार की आर्थिक हालत भी ज्यादा ठीक नहीं है। राहुल खुद वर्तमान में इंजीनयरिंग की पढ़ाई कर रहा है। घरवाले मजदूरी करके अपने बेटे को पढ़ा रहे हैं। ऐसे में रोड ठीक करवाने और मुआवजे की मांग को लेकर परिजन धरने पर बैठे हैं।

Related Articles