[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत

नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक

बेरी : अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा ब्लॉक नवलगढ़ द्वारा महर्षि अंगिरा सेवा समिति और श्री विश्वकर्मा जांगिड़ संस्थान के सहयोग से नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत की गई। यह अभियान सरस्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय बेरी में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. दया शंकर जांगिड़ ने नशे को समाज और देश के लिए एक बड़ा खतरा बताते हुए इसे बुराई की जड़ कहा और विद्यार्थियों को इससे दूर रहने का आह्वान किया। सेवानिवृत्त एक्स-एईएन बिजली विभाग, बी. एल. जांगिड़ ने विद्यार्थियों को नशे को समाज से मिटाने का संकल्प दिलाया।

प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार जांगिड़ और निदेशक बजरंग लाल गुर्जर ने भी नशे के खिलाफ संदेश दिया और समाज से इसे समाप्त करने पर जोर दिया। विजेंद्र सिंह काजला ने इस अभियान को नशा मुक्ति के लिए मील का पत्थर बताया।

विद्यालय की छात्राओं ने ‘राम आयेंगे’ गाने पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। छात्रा खुशी बरवड ने नशे को छोड़ने पर प्रेरणादायक कविता पेश की, जिससे सभी उपस्थित लोग प्रभावित हुए। इस अवसर पर द्वारका प्रसाद जांगिड़, विद्यालय स्टाफ और कई अन्य लोग भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ। कार्यक्रम का संचालन अंजनी शर्मा और संदीप शर्मा ने किया। इस अभियान के माध्यम से नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया गया।

Related Articles