बदमाशों ने की युवक के साथ मारपीट:13 हजार रुपए, सोने की चेन और मोबाइल छिने, पांच दिन बाद दर्ज करवाया मामला
बदमाशों ने की युवक के साथ मारपीट:13 हजार रुपए, सोने की चेन और मोबाइल छिने, पांच दिन बाद दर्ज करवाया मामला
खेतड़ी : खेतड़ी थाना क्षेत्र में बंधा की ढाणी के रहने वाले एक युवक का अपहरण कर बदमाशों ने मारपीट कर दी। पीड़ित राजेश कुमार ने छह लोगों के खिलाफ अपहरण और मारपीट का मामला दर्ज कराया है। घटना 30 जनवरी की शाम साढ़े छह बजे की है। पीड़ित की ओर से अब थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। मामले के अनुसार गांवड़ी निवासी महिपाल सिंह ने राजेश को फोन कर घर से बुलाया और गाड़ी में बिठाकर मनसा माता मंदिर ले गया। वहां पहले से मौजूद नंगली सलेदी सिंह निवासी लखा सिंह और चार अन्य लोगों ने राजेश के हाथ-पैर बांधकर उसे गाड़ी में डाल लिया। इसके बाद उसे नीमकाथाना ले जाकर बेरहमी से मारपीट की और 13 हजार रुपए नकद, सोने की चैन, कागजात व मोबाइल छीन लिए।
आरोपियों ने पीड़ित को महिपाल के घर में दो दिन तक बंधक बनाकर रखा। 2 फरवरी की शाम को मौका पाकर राजेश वहां से भाग निकला और किसी तरह अपने घर पहुंचा। परिजनों ने पहले उसका इलाज कराया और फिर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। एसआई बनवारीलाल यादव ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई करेगी।