किसानों ने किया तहसील कार्यालय का घेराव, ताला जड़ा:कहा- बिजली समस्याओं पर नहीं होती सुनवाई, करेंगे उग्र आंदोलन
किसानों ने किया तहसील कार्यालय का घेराव, ताला जड़ा:कहा- बिजली समस्याओं पर नहीं होती सुनवाई, करेंगे उग्र आंदोलन
सरदारशहर : सरदारशहर में बिजली की समस्या से परेशान किसानों ने सोमवार को अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले आक्रोश रैली निकाली और तहसील कार्यालय का घेराव किया। पिछले चार दिनों से एसडीएम कार्यालय के सामने दिन-रात डटे किसानों को तहसीलदार नहीं मिलने पर उनका गुस्सा भड़क उठा। स्थिति को संभालने के लिए नायब तहसीलदार प्रहलाद राय पारीक और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन किसानों ने उच्च अधिकारियों से वार्ता की मांग करते हुए उनसे बात करने से इनकार कर दिया।
तीन घंटे से अधिक समय तक धरने पर बैठने के बाद किसानों ने कार्यालय के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया, जिससे नायब तहसीलदार और बिजली विभाग के अधिकारी कार्यालय में ही फंस गए। किसानों का कहना था कि वे लंबे समय से बिजली से जुड़ी समस्याओं से परेशान हैं और उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। अधिकारियों को ज्ञापन देते हैं तो उन पर कोई एक्शन नहीं होता। ऐसे में उन्हें मजबूरी में कार्यालय का घेराव करना पड़ा। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी सुनवाई नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।