जन्मदिवस के उपलक्ष मे रक्तदान शिविर का आयोजन
जन्मदिवस के उपलक्ष मे रक्तदान शिविर का आयोजन
खेतड़ीनगर : गौ रक्षा दल खेतड़ी द्वारा गौ संवर्धन संस्थान झुंझुनूं के संस्थापक प्रवीण स्वामी के जन्मदिवस के उपलक्ष मे आदर्श विद्या मंदिर खेतड़ी नगर में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 52 यूनिट ब्लड संग्रह हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ खेतड़ी गौ विधायक आशीष तँवर ने ब्लड देकर किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनवारी लाल यादव (मंडल अध्यक्ष बीजेपी),सुरेंद्र काजला, एडवोकेट महिपाल दौराता रहे। इस मौके पर ज्योति प्रकाश शर्मा, वेदप्रकाश मेहनसरीया, पुनीत पुरोहित, धिरज हिसारिया, दीपक मेहनसरिया, नवीन टेकरीवाल, सोनू पुरोहित, सुनील ढाका, यश शर्मा, हरेंद्र सैनी, बादशाह नितिन आदि उपस्थित थे।