सरदारशहर में पिकअप ने ऑटो को मारी टक्कर, ड्राइवर घायल:पिकअप ड्राइवर मौके से फरार, मेगा हाईवे पर हुआ हादसा
सरदारशहर में पिकअप ने ऑटो को मारी टक्कर, ड्राइवर घायल:पिकअप ड्राइवर मौके से फरार, मेगा हाईवे पर हुआ हादसा

सरदारशहर : सरदारशहर में एक पिकअप वाहन ने ऑटो को टक्कर मार दी। जिससे ऑटो पलट गया और उसका चालक घायल हो गया। हादसा मेगा हाईवे स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार वार्ड 10 निवासी नोरतनमल बरड़िया अपने ऑटो को लेकर शहर की ओर जा रहे थे। इस दौरान मेगा हाईवे स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास पिकअप ने ऑटो को टक्कर मार दी। जिसके बाद पिकअप चालक अपना वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। वहां से गुजर रहे राष्ट्रीय वीर तेजा जी संगठन के राकेश चौधरी ने तत्काल मदद की और अपने वाहन से घायल को राजकीय उप जिला अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल में डॉक्टर चन्दन मोटसरा और नर्सिंग टीम ने घायल का प्राथमिक उपचार किया और उन्हें भर्ती कर लिया। फिलहाल घायल की स्थिति स्थिर बताई जा रही है और उनका इलाज जारी है। पुलिस ने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।