नीमकाथाना पुलिस ने 35 ठिकानों पर दी दबिश:अवैध पिस्टल के साथ 5 बदमाशों को किया गिरफ्तार, 22 से की पूछताछ
नीमकाथाना पुलिस ने 35 ठिकानों पर दी दबिश:अवैध पिस्टल के साथ 5 बदमाशों को किया गिरफ्तार, 22 से की पूछताछ

नीमकाथाना : नीमकाथाना पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साथ 35 जगहों पर दबिश दी। इस कार्रवाई में एएसपी गिरधारीलाल शर्मा और सीओ अनुज डाल के नेतृत्व में चार थानों के 50 से अधिक जवान शामिल रहे। पुलिस ने सुबह 5 से 10 बजे के बीच शहर कोतवाली, सदर थाना, पाटन और डाबला थाना क्षेत्र में यह अभियान चलाया।
एरिया डोमिनेशन के तहत की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने 22 संदिग्धों से पूछताछ की और 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी राजेश कुमार गजराज के नेतृत्व में गठित टीम ने अभय कॉलोनी से विशाल मीणा उर्फ पिल्या को अवैध पिस्टल के साथ पकड़ा। इसके अलावा छावनी निवासी गजेन्द्र गुर्जर, ढाणी भडाना से शेरसिंह गुर्जर, ढाणी सेवगावाली से अमित जाट उर्फ काना सेवग और ढाणी बोराणो से अशीष उर्फ भांजा को बीएनएसएस में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से क्षेत्र के अपराधियों में खौफ का माहौल है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इस तरह की कार्रवाई से इलाके में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सकेगा। प्रत्येक थाने से 5-5 पुलिसकर्मियों की टीम बनाकर एक साथ कार्रवाई की गई, जिससे अपराधियों को भागने का मौका नहीं मिला।