[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अभ्यारण्य में वन्य जीवों व वनस्पति की जानकारी मिलेगी मुय द्वार पर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अभ्यारण्य में वन्य जीवों व वनस्पति की जानकारी मिलेगी मुय द्वार पर

अभ्यारण्य में वन्य जीवों व वनस्पति की जानकारी मिलेगी मुय द्वार पर

खेतड़ी : बांशियाल खेतड़ी वन्य जीव अभ्यारण्य में मौजूद वन्य जीवों, वनस्पति, पक्षियों, सरीसृप व घास की जानकारी मुख्य द्वार पर ही पर्यटकों को मिल सकेगी। उसके लिए दानदाता डॉ राघवेंद्र पाल के सौजन्य से वनविभाग के रैंज कार्यालय परिसर में सूचना बोर्डो का समारोह पूर्वक लोकार्पण हुआ। लोकार्पण समारोह में एसीएफ कमल चंद चौधरी मुख्य अतिथि थे। अध्यक्षता क्षेत्रीय वन अधिकारी मुकेश कुमार मीणा ने की। पार्षद लीलाधर सैनी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग संघ चालक अशोक सिंह शेखावत,केटीएसएस के अध्यक्ष बिरदुराम सैनी, ब्राह्मण समाज अध्यक्ष प्रदीप कुमार सुरोलिया, डॉ राघवेंद्र पाल, नंदकिशोर चौकड़ी वाला, रामवतार वर्मा, चौथमल कुमावत, सुनील सैनी व निकेश पारीक विशिष्ट अतिथि थे। इस मौके पर अपने संबोधन में मुय अतिथि एसीएफ कमल चंद चौधरी ने कहा कि अभ्यारण्य के मुय द्वार पर सूचना बोर्ड लगने से आने वाले पर्यटकों व शोध के लिए आने वाले विद्यार्थियों को एक ही स्थान पर अभ्यारण्य की संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी। इस मौके पर वन्य जीव अभ्यारण्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 20 कर्मियों का माला पहनाकर,शाल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का संचालन पर्यावरण प्रेमी गोपाल कृष्ण शर्मा ने किया। इस मौके पर वनपाल रणजीत सिंह, संजय कुमार, विजेंद्र सिंह, ओम प्रकाश, साधुराम, राजेश कुमार, ईश्वर सिंह, सुमेर सिंह, मनोज कुमार, जितेंद्र सिंह, महिपाल रणवा, बिरजू राम, राहुल शर्मा, मनीष स्वामी, प्रदीप सैनी, योगेश कुमार, मोनू सैनी, अनिल जलन्द्रा राकेश सैनी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Related Articles