आरएएस प्री परीक्षा 2024 कल:झुंझुनूं में कुल 89 सेंटर बनाए, 28583 परीक्षार्थी शामिल होंगे; लापरवाही पर पर्यवेक्षक को नोटिस जारी
आरएएस प्री परीक्षा 2024 कल:झुंझुनूं में कुल 89 सेंटर बनाए, 28583 परीक्षार्थी शामिल होंगे; लापरवाही पर पर्यवेक्षक को नोटिस जारी

झुंझुनूं : राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से 2 फरवरी को होने वाली आरएएस प्री परीक्षा 2024 को लेकर झुंझुनूं में प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली हैं। झुंझुनूं जिले में कुल 89 सेंटर बनाए गए है। परीक्षा में 28 हजार 583 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कलेक्टर रामावतार मीणा ने बताया कि आरएएस प्रारंभिक परीक्षा को लेकर सरकार पूरी सतर्कता व गंभीरता बरत रही है।
परीक्षा शांतिपूर्ण और नकल रहित हो इसके लिए सरकार खुद अपने स्तर पर पूरी निगरानी कर रही है। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दिन परीक्षार्थी को यातायात में असुविधा ना हो इसके लिए रोडवेज की अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए नियुक्त केंद्राधीक्षक, उप समन्वयकों व पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया है। आरएएस प्री परीक्षा के लिए जिले में 89 सेंटर बनाए गए है। जिनमें 12 सरकारी व 77 निजी शिक्षण संस्थाएं है। इस परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय पर सबसे ज्यादा 40 सेंटर बनाए गए हैं। इनमें 6 सरकारी व 34 निजी हैं।
जहां 13655 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके अलावा बगड़ के 10 सेंटरों पर 2544 परीक्षार्थी, चिड़ावा के 14 सेंटरों पर 4272 परीक्षार्थी और नवलगढ़ के 25 सेंटरों पर 8112 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस परीक्षा के लिए 14 सतर्कता दल नियुक्त किए गए हैं। जिसमें झुंझुनूं में 7, बगड़ में 1, चिड़ावा में 2 व नवलगढ़ में 4 सतर्कता दल परीक्षा में निगरानी रखेंगे। सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस जाब्ता लगाया जाएगा।
पर्यवेक्षक को कारण बताओ नोटिस
आरएएस प्री परीक्षा को लेकर आयोजित हुए प्रशिक्षण शिविर में अनुपस्थित रहने व अपनी ड्यूटी तामील नहीं करवाने पर झुंझुनूं कृषि उपज मंडी सचिव प्यारेलाल महला को परीक्षा समन्वयक एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर अजय कुमार आर्य ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। गौरतलब है कि उक्त अधिकारी को ड्यूटी तामील कराने के लिए बार बार दूरभाष पर संपर्क किया गया था, लेकिन ड्यूटी तामील नहीं की गई, जिसके बाद यह एक्शन लिया गया है।