मंदिर खंडित करने के मामले में कलेक्टर को दिया ज्ञापन
मंदिर खंडित करने के मामले में कलेक्टर को दिया ज्ञापन

झुंझुनूं : जिले के पिलानी में बिना नोटिस के मंदिर खंडित करने के विरोध में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल पदाधिकारियों ने शुक्रवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष संदीप गोयल की अगुवाई में कलेक्टर को दिए ज्ञापन में बताया गया है कि पिलानी के वार्ड 35 मे भगवान श्रीराम के मन्दिर को नगरपालिका ईओ द्वारा बिना सूचना व नोटिस के खंडित कर दिया गया। ज्ञापन में इसको लेकर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई कर बर्खास्त करने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में आलोक शर्मा, मनोज मोदी, पंकज रोहिल्ला, सौरव जोशी, अशोक तुलस्यान शामिल थे।