व्हाट्सएप पर मैसेज कर बात करने को बना रहे थे दबाव, परेशान छात्राओं ने परिजनों को बताया तब सामने आया मामला
2 शिक्षकों ने 11वीं की छात्राओं से की छेड़छाड़, आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल के जड़ा ताला, दोनों शिक्षक एपीओ

गुढ़ागौड़जी : गुढ़ागौड़जी थानाक्षेत्र के गांव बामलास के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो अध्यापकों द्वारा दो छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय के गेट पर ताला लगाकर प्रदर्शन किया। बाद में विभाग ने आरोपी दोनों अध्यापकों को एपीओ कर दिया।
प्रधानाचार्य मांगीलाल वर्मा ने बताया कि विद्यालय के अध्यापक नत्थूराम और ताराचंद पर छात्राओं ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। जांच के लिए छात्राओं को बुलाकर पूछताछ की गई और सीबीईओ उदयपुरवाटी आत्माराम वर्मा को मामले से अवगत कराया गया। उधर सीबीईओ आत्माराम ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों अध्यापकों को एपीओ कर दिया गया है। उनका मुख्यालय सीबीईओ कार्यालय रखा गया है।
अध्यापाकों को लिया हिरासत में
मामले की सूचना मिलते ही गुढ़ागौड़जी थानाधिकारी राममनोहर ठोलिया मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना मिली थी कि अध्यापकों के साथ परिजन की झड़प हो गई। इसके बाद ग्रामीणों के आक्रोश को देखते पुलिस दोनों अध्यापकों को गाड़ी में बैठाकर थाने ले जा रही थी। लेकिन गाड़ी में दोनों अध्यापकों को बैठते देख ग्रामीण फिर से आक्रोशित हो गए और पुलिस की जीप के पीछे दौड़ने लग गए। पुलिस ने बमुश्किल से लोगों को रोका।
गेट पर लगाया ताला, पूर्व मंत्री गुढा भी पहुंचे
मौके पर पूर्व राज्यमंत्री राजेंद्र गुढा भी पहुंचे। गुढा ने शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों से फोन पर बात कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही शर्मसार घटना है। छात्राओं के साथ स्कूल के अध्यापक ही ऐसी घटना कर रहे है फिर कहीं और क्या सुरक्षित रहेंगी। कार्रवाई नही हुई तो आंदोलन किया जाएगा।
ये रहे मौजूद
इस दौरान सरपंच जयपाल जाखड़, लीलाधर मीणा, रोहिताश्व शेखावत, फतेह सिंह शेखावत, महावीर शेखावत, जयसिंह शेखावत, रतन सिंह शेखावत, बिरजू सिंह शेखावत, बलबीर सिंह शेखावत, जयसिंह शेखावत, जितेंद्र, महेश शर्मा, मुरारी शर्मा, रामसिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
महिला ने की पिटाई, स्टाफ ने कमरे में बंद करके बचाया अध्यापकों को
छात्राओं के परिजन और ग्रामीणों में रोष देखते हुए अन्य अध्यापकों ने दोनों अध्यापकों को कमरे में बंद कर बाहर से ताला लगा दिया। इससे पहले एक ग्रामीण महिला ने कमरे में अध्यापक नत्थूराम की ईंट से धुनाई कर दी। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। करीब तीन घंटे तक दोनों अध्यापकों को कमरे में बंद रखा गया और बाहर ग्रामीणों का बाहर प्रदर्शन चलता रहा।
इनका कहना हैं
प्रधानाचार्य की सूचना पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कि बामलास पहुंचा। मामले की जानकारी ली। इसके बाद उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। के दोनों अध्यापकों को निलंबित कर दिया गया है। मामले में जांच की जा रही है। –आत्माराम, सीबीईओ
स्कूल की दो छात्राओं के साथ मोबाइल पर अश्लील चैटिंग की शिकायत मिली थी। इस पर उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया।
– मांगीलाल वर्मा, प्रधानाचार्य राउमावि बामलास
दोनों अध्यापकों को हिरासत में ले लिया। अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है। रिपोर्ट देने के बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
-राममनोहर, थानाधिकारी गुढ़ागौड़जी