पिलानी में मंदिर तोड़े जाने से भड़के लोग:पिलानी में नगरपालिका के खिलाफ प्रदर्शन, प्रशासन का पुतला फूंका
पिलानी में मंदिर तोड़े जाने से भड़के लोग:पिलानी में नगरपालिका के खिलाफ प्रदर्शन, प्रशासन का पुतला फूंका

पिलानी : पिलानी में नगरपालिका द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के विरोध में स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। गुरुवार को वार्ड नंबर 35 में सरकारी स्कूल के पास स्थित एक मंदिर और दीवार को नगरपालिका ने अतिक्रमण मानते हुए ध्वस्त कर दिया था। मामले की शुरुआत तब हुई जब वार्ड 35 के तारा सदन निवासी आरएस जोशी ने अपने पड़ोसियों सज्जन कुमार गौड़ और सवाई सिंह पर दीवार और मंदिर बनाकर सार्वजनिक रास्ते को अवरुद्ध करने की शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय में की। मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देश पर नगरपालिका ने प्रकरण की जांच करते हुए यह कार्रवाई की है।
नगरपालिका की ईओ प्रियंका चौधरी ने बताया- हमने जांच में पाया कि नगरपालिका के लेआउट प्लान में प्रस्तावित रास्ते पर बिना अनुमति के मंदिर और दीवार का निर्माण किया गया था। नोटिस जारी करने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिलने पर पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी से अतिक्रमण हटाया गया। आज स्थानीय लोगों ने नगरपालिका कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और प्रशासन का पुतला जलाया। हालांकि, नगरपालिका का कहना है कि देवी-देवताओं का कोई अपमान नहीं किया गया है और उचित स्थान पर मंदिर का पुनर्निर्माण कराया जाएगा।