[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सॉफ्टबॉल टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हनुमानगढ़ रवाना


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

सॉफ्टबॉल टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हनुमानगढ़ रवाना

भाजपा व किसान नेता राजेश कटेवा ने किया खिलाड़ियों का सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक

नवलगढ़ : झुंझुनूं जिले की सॉफ्टबॉल टीम को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुक्रवार को रवाना किया गया। यह कार्यक्रम मुकुंदगढ़ के निकटवर्ती ग्राम पंचायत डूमरा में स्थित कालका माता खेलग्राउंड पर आयोजित हुआ। इस अवसर पर ग्रामवासियों ने बड़ी धूमधाम से टीम को विदाई दी और उनके उत्साहवर्धन के लिए एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा व किसान नेता राजेश कटेवा ने खिलाड़ियों को ट्रैक सूट और खेल सामग्री वितरित की। साथ ही सभी खिलाड़ियों से यह आश्वासन दिया कि वे हर स्थिति में उनके साथ हैं और खेल के प्रति उनके प्रयासों का हमेशा समर्थन करेंगे। कटेवा ने टीम के मनोबल को ऊंचा किया और उन्हें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सफलता की शुभकामनाएं दी।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबा मानदास आश्रम के महंत बिरबलदास महाराज ने की। उन्होंने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और खेल के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बहादुरमल मास्टर, शीशराम फौजी, मंगलाराम महला, रामस्वरूप फौजी, विजयपाल मलोवा और केशरदेव सोनी भी उपस्थित रहे।

सॉफ्टबॉल टीम के कप्तान संदिप राहड़ ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में संजय कुमार, संदिप सीगड़, जयवीर, मुकेश, अमित कुमार, अमित महला, विकास कुमार, अनुराग, रविन्द्र, मोनू आदि शामिल हैं। टीम ने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित भामाशाहों का आभार व्यक्त किया, जिनकी मदद से उनकी खेल यात्रा संभव हो पाई।

इस कार्यक्रम में राजवीर महला, गजेंद्र सोनी, बजरंगलाल अग्रवाल, विनोद मेघवाल, आशीष महला, राजा महला, कुलदीप मीणा, तुलसीराम, प्रकाश महला, रामश्वरूप महला, अमित धाकड़ सहित सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे। इस दौरान सभी ने खिलाड़ियों के हौंसले को बढ़ाया और उनकी सफलता की कामना की, कार्यक्रम का संचालन गिरधारीलाल महला और संजय जांगिड़ द्वारा किया गया। झुंझुनूं जिले की सॉफ्टबॉल टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हनुमानगढ़ रवाना हो चुकी है, और सभी की शुभकामनाएं उनके साथ हैं।

Related Articles