श्रीयादे माता की वार्षिक जयंती:शिक्षा और प्रकृति संरक्षण पर दिया जोर, छात्रावास की नई कार्यकारिणी का किया जाएगा गठन
श्रीयादे माता की वार्षिक जयंती:शिक्षा और प्रकृति संरक्षण पर दिया जोर, छात्रावास की नई कार्यकारिणी का किया जाएगा गठन

नीमकाथाना : नीमकाथाना स्थित प्रगतिशील प्रजापति छात्रावास में श्रीयादे माता की वार्षिक जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा, प्रकृति संरक्षण, धर्म और जीव दया जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। छात्रावास अध्यक्ष धर्मवीर कुमावत और उपाध्यक्ष गुलाब हरड़िया ने श्रीयादे माता के जीवन और कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। छात्रावास समिति ने एक महत्वपूर्ण सुझाव दिया कि समाज में होने वाले विवाह कार्यक्रमों के निमंत्रण पत्रों पर श्रीयादे माता की तस्वीर अंकित की जाए, जिससे लोगों में उनके प्रति श्रद्धा भाव बढ़े।
महामंत्री महावीर प्रसाद बावलिया ने बताया कि 9 फरवरी 2025 को सुबह 11 बजे प्रजापति छात्रावास की नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। उन्होंने समाज के सभी लोगों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस प्रक्रिया में सहयोग करने का आग्रह किया। कार्यक्रम में प्रकृति प्रेमी विजय कुमावत ने श्रीयादे माता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर छात्रावास संयुक्त सचिव महिपाल मारोठिया भूदोली, चित्रकार उपाध्यक्ष गुलाब हरड़िया, रोहिताश्व कुमावत, दीपक कुमावत, घासीराम कुमावत, पिंटू कुमावत, सुनील दुहारिया सहित छात्रावास के विद्यार्थी उपस्थित रहे।