राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता कार्यक्रम:अधिकारी बोले- यातायात नियमों का पालन जरूरी, तेज गति से ना चलाए वाहन
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता कार्यक्रम:अधिकारी बोले- यातायात नियमों का पालन जरूरी, तेज गति से ना चलाए वाहन

खेतड़ी : खेतड़ी परिवहन कार्यालय में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एसीबीईओ सनोज मान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे, जबकि एजीएम भूपेश बंबोरिया और थानाधिकारी गोपाल लाल जांगिड़ विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिवहन निरीक्षक रमेश यादव ने की।
परिवहन निरीक्षक रमेश कुमार यादव ने बताया कि यह सरकार का 36वां सड़क सुरक्षा माह अभियान है। उन्होंने विशेष रूप से सर्दी के मौसम में कोहरे के दौरान वाहन धीमी गति से चलाने की सलाह दी। थानाधिकारी गोपाल लाल जांगिड़ ने चिंताजनक तथ्य साझा किया कि प्रदेश में सबसे अधिक मौतें सड़क दुर्घटनाओं में हो रही हैं।
उन्होंने बताया-परिवहन विभाग अपनी आय का 50 प्रतिशत सड़क सुरक्षा पर खर्च कर रहा है। सरकार ने दुर्घटना में घायलों की मदद करने वालों के लिए विशेष छूट की व्यवस्था की है, जिसके तहत उनसे पुलिस कोई पूछताछ नहीं करेगी। कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया।
अधिकारियों ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए न केवल वाहन चालकों को, बल्कि पैदल चलने वालों को भी यातायात नियमों का पालन करना आवश्यक है। यह सामूहिक जिम्मेदारी है जिसमें प्रत्येक नागरिक की भूमिका महत्वपूर्ण है।
इस मौके पर वीरेंद्र अवाना, एजीएम सुनील कटेवा, महेश कुमार खटाना, संदीप कुमार, प्राचार्य मंजू देवी, रघुनंदन शाह, इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार, सुनील मिश्रा, जगजीत पाल, महेश खटाणा, दिनेश कुमार, शेखर, जगत सिंह, सुभाष, प्रदीप कुमार, मुकेश, विक्रम, छत्रसाल सहित अनेक लोग मौजूद थे।