मेडिकल प्रीमियर लीग में रतनगढ़ सीएमएचओ की शानदार जीत:चूरू मेडिकल कॉलेज को 11 ओवर में हराया, डॉ. इदरिश बने मैन ऑफ द सीरीज
मेडिकल प्रीमियर लीग में रतनगढ़ सीएमएचओ की शानदार जीत:चूरू मेडिकल कॉलेज को 11 ओवर में हराया, डॉ. इदरिश बने मैन ऑफ द सीरीज

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : चूरू के सेठाणी जोहड़ में आयोजित मेडिकल प्रीमियर लीग का रोमांचक फाइनल मुकाबला रतनगढ़ सीएमएचओ की टीम ने जीत लिया। चूरू मेडिकल कॉलेज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 89 रन बनाए। जवाब में रतनगढ़ सीएमएचओ की टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए महज 11 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. मुमताज अली ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं मेडिकल क्षेत्र के कर्मचारियों को तनाव से मुक्ति दिलाने में सहायक है। विजेता टीम के कप्तान संग्राम सिंह को ट्रॉफी के साथ 11 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया, जबकि उपविजेता टीम को 5100 रुपए और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। डॉ. इदरिश खान को मैन ऑफ द सीरीज और रंजीत को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा, डॉ. मनोहर भाटिया, मेडिकल कॉलेज के डिप्टी प्रिंसिपल डॉ. गजेंद्र सक्सेना और अस्पताल अधीक्षक डॉ. हनुमान जयपाल समेत कई लोग मौजूद रहे। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर, बल्लेबाज, कमेंटेटर और फील्डर को भी सम्मानित किया गया। जीत के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने डांस किया और आतिशबाजी के साथ जश्न मनाया।