पीएमश्री राजकीय स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन:वक्ताओं ने कहा- छात्रों को तनाव में परिवार-शिक्षकों से करनी चाहिए बात
पीएमश्री राजकीय स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन:वक्ताओं ने कहा- छात्रों को तनाव में परिवार-शिक्षकों से करनी चाहिए बात

उदयपुरवाटी : पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव में शिक्षा और छात्र जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने शिक्षकों की जिम्मेदारी पर जोर देते हुए कहा कि एक डॉक्टर या इंजीनियर की गलती से एक व्यक्ति या भवन का नुकसान होता है, लेकिन शिक्षक की गलती पूरे राष्ट्र को प्रभावित कर सकती है।
अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी उम्मेद सिंह ने छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य पर चिंता व्यक्त करते हुए कोटा और सीकर में हुई छात्र आत्महत्याओं का जिक्र किया। उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि तनाव की स्थिति में आत्मघाती कदम उठाने के बजाय अपने माता-पिता, शिक्षकों और मित्रों से खुलकर बात करें।
कार्यक्रम में प्रिंसिपल सुरेश सैनी ने स्कूल की उपलब्धियों का ब्यौरा देते हुए बताया कि 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। इस अवसर पर प्रतिभावान विद्यार्थियों और भामाशाहों को सम्मानित किया गया। विशेष रूप से भामाशाह प्रतिनिधि लक्ष्मीनारायण बड़ीवाल और ललित जोशी को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में स्थानीय प्रशासन के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर समारोह की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र सिंह शेखावत ने किया। प्रतिभावान बच्चों को नकद रुपए, चांदी के मेडल स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
शिक्षक-शिक्षिकाओं ने किया प्रतिभाओं का सम्मान
स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। केमिस्ट्री में 90 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले 8 बच्चों को केमिस्ट्री शिक्षक प्रकाश चंद्र सैनी व अर्चना सैनी द्वारा चांदी के मैडल प्रदान किए। जीव विज्ञान में 90 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले 6 बच्चों को डॉ. अनिता धींवा की ओर से 1100-1100 रुपए नकद पुरस्कार दिए गए।
इसी प्रकार राजनीति विज्ञान विषय के दो बच्चों को शिक्षक राकेश शर्मा की ओर से तथा 10वीं गणित विषय में 90 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले दो बच्चों को शिक्षक नेकीराम की ओर से 1100-1100 रुपए के नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। चौधरी चेरीटेबल ट्रस्ट की ओर से चालू सत्र में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में 90 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले बच्चों को चांदी के मैडल देने की घोषणा की गई।