हजारों की संख्या में जायरीनों का लगा तांता
खादिम हाजी अमजद पठान के नेतृत्व में बाबा हाजिब शक्करबार पीर बाबा का 756 वे उर्स का हुआ भव्य आयोजन

झुंझुनूं : झुंझुनूं के जिले के चिड़ावा के नजदीक नरहड़ गांव मे हजरत हाजिब शक्करबार पीर बाबा का सालाना उर्स 756 वां तीन दिवसीय का आयोजन हो रहा है मंगलवार को उर्स के तीसरे दिन सुफी गेस्ट हाउस मे दोपहर को बाद ख़ादिम हाजी अमजद खान पठान के नेतृत्व मे कव्वाली का कार्यक्रम जारी रहा। इसी के साथ कव्वाली मे मशहूर गायकार अनीश साबरी व मिराज वारसी द्वारा एक से से बढ़कर एक कव्वाल की प्रस्तुस्तिया दी गई इस अवसर पर जायरीनो ने की काफी संख्या मे भीड़ रही।