[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चूरू पीडीयू मेडिकल कॉलेज के ‌ प्रिंसिपल डॉक्टर महेश मोहन पुकार से मुलाकात की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चूरू पीडीयू मेडिकल कॉलेज के ‌ प्रिंसिपल डॉक्टर महेश मोहन पुकार से मुलाकात की

चूरू पीडीयू मेडिकल कॉलेज के ‌ प्रिंसिपल डॉक्टर महेश मोहन पुकार से मुलाकात की

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर ‌ पीडीयू मेडिकल कॉलेज ‌ प्रिंसिपल का पद ग्रहण करने पर ‌ डॉ महेश मोहन पुकार को ‌ कई सामाजिक संगठनों द्वारा व ‌ राजकीय जिला डीबी अस्पताल के स्टाफ, डॉक्टर्स, ने ‌ हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी ‌ ज्ञात रहे डॉ महेश पुकार पहले भी चूरू पीडीयू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य रह चुके हैं।‌ अब फिर 25 जनवरी को पद ग्रहण किया है। इसी क्रम में ‌जर्नलिस्ट मोहम्मद अली पठान, डॉ अख्तर खान, डॉ पुष्पा खारड़िया ने मुलाकात की और गुलदस्ता भेंट किया।

जर्नलिस्ट पठान ने जब ‌ प्रिंसिपल डॉ पुकार से पूछा की जिला अस्पताल ए श्रेणी का होने के बावजूद यहां से छोटे से ऑपरेशन के लिए भी डॉक्टर मरीज को जयपुर या बीकानेर रैफर कर देते हैं तो इसके लिए आप क्या कहेंगे। आपने कहा मैंने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया है वहां की व्यवस्थाएं देखी और पूरे स्टाफ को सख्त निर्देश दिए हैं कि मरीजों को अनावश्यक रेफर नहीं करें ‌ यहां पर मेडिकल कॉलेज है। हमारे पास सब सुविधाएं हैं अच्छे डॉक्टर भी हैं इसलिए रेफर करने से पहले अनुमति लेनी होगी।

Related Articles