सुलताना में जरूरतमंदों को आटे के बैग बांटे गए
सुलताना में जरूरतमंदों को आटे के बैग बांटे गए

सुलताना : मौनी अमावस्या के उपलक्ष में जरूरतमंदों को आटा बैग वितरण कार्यक्रम सेठ ताराचन्द, गजानन्द,, बसंत, अग्रवाल की हवेली सुलताना में बुधवार को अशोक, अग्रवाल, पुष्पहास अग्रवाल, सज्जन, अग्रवाल परिवार द्वारा श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के तत्वाधान में किया गया। कार्यक्रम में नवल किशोर गोयल, अशोक गोयल, अनिल गोयल, कुणाल, रणवीर लांबा, जय नारायण पूनिया, रणसिंह नेहरा, सोरभ सोमानी, किशोर सिंह शेखावत सहित एवं अन्य जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।