[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

25 सोलर प्लांट में 5-5 घंटे तक बिजली कटौती:कुसुम योजना के तहत उत्पादन प्रभावित, किसानों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

25 सोलर प्लांट में 5-5 घंटे तक बिजली कटौती:कुसुम योजना के तहत उत्पादन प्रभावित, किसानों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

25 सोलर प्लांट में 5-5 घंटे तक बिजली कटौती:कुसुम योजना के तहत उत्पादन प्रभावित, किसानों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

चूरू : राजस्थान के चूरू में प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत स्थापित सोलर प्लांट्स में निर्बाध बिजली आपूर्ति नहीं होने से गंभीर समस्या उत्पन्न हो रही है। जिले में कुल 25 सोलर प्लांट संचालित हैं, जिनमें लगातार बिजली कटौती की समस्या से जूझना पड़ रहा है।

जिला परिषद सदस्य गिरधारी लाल पारीक के नेतृत्व में किसानों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर इस समस्या से अवगत कराया है। पारीक ने बताया कि कई बार पांच-पांच घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहती है। लगातार होने वाली फीडर ट्रिपिंग के कारण सौर ऊर्जा उत्पादन में भारी गिरावट आ रही है।

किसानों का कहना है कि यदि समय पर पर्याप्त बिजली आपूर्ति मिले तो सोलर प्लांट से बिजली उत्पादन में वृद्धि होगी। प्रधानमंत्री कुसुम योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है, लेकिन बिजली आपूर्ति की समस्या के कारण यह लक्ष्य प्रभावित हो रहा है। किसानों ने निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की है, जिससे वे योजना का पूरा लाभ उठा सकें और ऊर्जा उत्पादन में अपना योगदान दे सकें।

Related Articles