खेतड़ी में विधायक ने की जनसुनवाई:बिजली-पानी की समस्याओं के समाधान का आश्वासन, बोले-क्षेत्र को पर्यटन के रूप में विकसित करने की योजना
खेतड़ी में विधायक ने की जनसुनवाई:बिजली-पानी की समस्याओं के समाधान का आश्वासन, बोले-क्षेत्र को पर्यटन के रूप में विकसित करने की योजना

खेतड़ी नगर : खेतड़ी के विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर ने मंगलवार को कापर स्थित कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया। उन्होंने क्षेत्र के विकास को लेकर महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं और अधिकारियों को जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए।
विधायक ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण खेतड़ी को विकास में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। पूर्व में राजनीतिक उपेक्षा के कारण क्षेत्र अपनी वास्तविक क्षमता का विकास नहीं कर पाया। अब क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना है, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
जनसुनवाई में मुख्य रूप से बिजली आपूर्ति, क्षतिग्रस्त सड़कों और पेयजल की समस्याएं सामने आईं। इन समस्याओं के समाधान के लिए विधायक ने एक विशेष जनसुनवाई केंद्र की स्थापना की है, जहां लोगों की शिकायतों का तत्काल निवारण किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी भी नागरिक को अपनी समस्याओं के लिए बार-बार चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
कार्यक्रम में बबलू अवाना, कृष्ण कुमार, हेमराज, विजेंद्र, पूर्णमल, सुरेश कुमार, प्रताप सिंह अधाणा सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।