किशनपुरा में समारोह पूर्वक मनाया गणतंत्र दिवस
किशनपुरा में समारोह पूर्वक मनाया गणतंत्र दिवस

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : डॉ अनिल शर्मा
शिमला : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनपुरा में 76वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रिंसिपल प्रदीप शर्मा ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। कार्यक्रम की अध्यक्षता नंदराम सिंह ने की। मुख्य अतिथि नांगल चौधरी की पूर्व चेयरमैन बबली छिल्लर ने की।कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर योगदान दिया। शिक्षक करण सिंह यादव ने 51हजार रुपए विद्यालय विकास के लिए देने की घोषणा की। साथ ही विद्यालय में अध्यनरत 122 बालिकाओं को सौ सौ रुपए प्रदान किए। वरिष्ठ अध्यापिका निशा रानी ने विद्यालय विकास के लिए 11हजार रुपए, प्राचार्य महेंद्र सिंह यादव ने 51सौ रुपए देने की घोषणा की। वीडीओ महावीर प्रसाद ने विद्यालय भवन की खिड़की और जंगलों की मरम्मत के लिए 31 हजार रुपए देने की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता नरेंद्र यादव ने किया।