[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-नवलगढ़ : वार्षिक उत्सव मनाया गया:महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी विद्यालय गौशाला नवलगढ़


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंनवलगढ़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं-नवलगढ़ : वार्षिक उत्सव मनाया गया:महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी विद्यालय गौशाला नवलगढ़

वार्षिक उत्सव मनाया गया:महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी विद्यालय गौशाला नवलगढ़

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं-नवलगढ़ : महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी विद्यालय गौशाला नवलगढ़ में आज 24 जनवरी 2023 मंगलवार को विद्यालय में वार्षिक उत्सव मनाया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष शोएब खत्री, विशिष्ट अतिथि सानू हाजी, भारत स्काउट गाइड के प्रधान मुरलीमनोहर चोबदार, यू.सी.ई.ई.ओ चौथमल सौंकरिया, एडीओ उमेद महला, नरेंद्र कड़वाल सरपंच फोरम के अध्यक्ष, राकेश दायमा, रवि दायमा, अनोखा सैनी, योगेश कुमार, रामअवतार सबलानिया, खालिक लहंगा गिरधारी लाल सैनी एसएमसी के अध्यक्ष शकील काजी, सरोज कृष्णय्या, महेंद्र सैनी, किशनलाल मेहरडा,रतन लाल सैनी रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधान रीना पुनिया रही l कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती वंदना के साथ किया गया l छात्रों द्वारा देशभक्ति गीत, लोक नृत्य,लोकगीत, अभिनय, व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, एवं दर्शकों को लुभाया, कार्यक्रम से प्रशन्न होकर भामाशाह हाजी शानू, व भारत स्काउट गाइड के प्रधान मुरली मनोहर चोबदार ने बच्चों को इनामे भेंट कीl कार्यक्रम का संचालन कुलदीप, संदीप, सुभाष कच्छावा, रामचंद्र गुर्जर, मूमल भामू ने किया।

इस अवसर पर भामाशाह वह पूर्व छात्रों का सम्मान किया गयाl इस अवसर पर स्टाफ के विमला ढाका,रवि शर्मा,चेतन,अनीता मुंड, रतन कटारिया, अनीता,ललिता, ओम सैनी, दिलीप, जितेंद्र, बलवीर माहिच विद्याधर सैनी, संजीव कुमार, सरोज, मोहम्मद जाकिर खोकर, इकबाल तवर, शौकत अली, सुल्तान सैनी, गौरी शंकर सैनी, सुनीता, सबीना सहित आदि लोग उपस्थित रहे सुनीता सकीना सहित अन्य लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद संजीव कुमार ने दिया।

Related Articles