[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सरदारशहर में बिजली के कम वॉल्टेज से किसान परेशान:15 गांव के किसानों ने किया प्रदर्शन, बोले-6 की जगह सिर्फ 3-4 घंटे मिल रही बिजली


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

सरदारशहर में बिजली के कम वॉल्टेज से किसान परेशान:15 गांव के किसानों ने किया प्रदर्शन, बोले-6 की जगह सिर्फ 3-4 घंटे मिल रही बिजली

सरदारशहर में बिजली के कम वॉल्टेज से किसान परेशान:15 गांव के किसानों ने किया प्रदर्शन, बोले-6 की जगह सिर्फ 3-4 घंटे मिल रही बिजली

सरदारशहर : सरदारशहर में बिजली की गंभीर समस्या को लेकर सोमवार को 15 गांवों के किसानों ने एक्सईएन कार्यालय पर प्रदर्शन किया। किसानों का कहना है कि उन्हें नियम के मुताबिक 6 घंटे की जगह महज 3-4 घंटे बिजली मिल रही है, वो भी कम वोल्टेज की। इस दौरान बिजली में 5-7 बार ट्रिपिंग की समस्या भी आ रही है।

भैरूसर के किसान नेता विजय पूनिया और भोजरासर के हनुमान पोटलिया के नेतृत्व में किसानों ने एक्सईएन एमआर गोयल को ज्ञापन सौंपा। काकलासर, भैरूसर, उदासर बीदावतान, सोमणसर, आसूसर, हरियासर, दादूसर, गिडगिचिया, ढाणी सुहाणा और भोजरासर समेत कई गांवों के किसान इस प्रदर्शन में शामिल हुए। किसानों की मुख्य मांग खीणवसर और गिडगिचिया में स्थित 33 केवी जीएसएस पर अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने की है।

एक्सईएन एमआर गोयल ने समस्या को स्वीकार करते हुए कहा-सरदारशहर में वर्तमान में बिजली की मांग बहुत ज्यादा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाकर कम वोल्टेज और ट्रिपिंग की समस्या का समाधान किया जाएगा। प्रदर्शन में रामदेव पूनिया, दौलतराम सारण, चम्पालाल, रामसिंह राठौड़, विजय कुमार समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

Related Articles