ग्रामीणों का स्कूल में शिक्षकों की कमी पर विरोध:216 छात्रों के लिए मात्र 3 शिक्षक बचे, कल से तालाबंदी की चेतावनी
ग्रामीणों का स्कूल में शिक्षकों की कमी पर विरोध:216 छात्रों के लिए मात्र 3 शिक्षक बचे, कल से तालाबंदी की चेतावनी

सरदारशहर : सरदारशहर के ढाणी राणासर गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल से चार शिक्षकों के तबादले के विरोध में ग्रामीणों ने स्कूल के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया। स्थानीय निवासी सुल्तान मेघवाल के अनुसार, कक्षा 1 से 12 तक की पढ़ाई वाले इस स्कूल में पहले 8 शिक्षक कार्यरत थे। एक महीने के भीतर चार शिक्षकों का स्थानांतरण कर दिया गया, जिससे 216 विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए केवल 3 शिक्षक ही बचे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या को लेकर वे कई बार शिक्षा विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। प्रदर्शन में मुकेश माहिच, सुभाष मेघवाल, किशनलाल माहिच समेत कई ग्रामीण शामिल हुए। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि शिक्षकों की कमी का समाधान नहीं किया गया, तो मंगलवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक छात्रों के साथ स्कूल की तालाबंदी करेंगे।