500 जरूरतमंद लोगों को बांटे कंबल:पिता की पुण्यतिथि पर बेटे ने किया वितरण, श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन
500 जरूरतमंद लोगों को बांटे कंबल:पिता की पुण्यतिथि पर बेटे ने किया वितरण, श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन

फतेहपुर : फतेहपुर में श्री लक्ष्मीनाथ लायंस क्लब के तत्वावधान में चुना चौक स्थित तिवारी ट्रांसपोर्ट के पास स्व. विनोद कुमार तिवारी की पुण्यतिथि श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान 500 जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम के आयोजक अमित तिवारी ने बताया-पिता की पुण्यतिथि पर कंबल वितरण किया है। भाजपा नेता श्रवण चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि ऐसे आयोजन समाज के लिए प्रेरणादायक हैं। इस तरह के कार्यक्रमों से जहां जरूरतमंदों की मदद होती है, वहीं बुजुर्गों की स्मृति भी जीवंत रहती है। कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी दमयंती कंवर, डीवाईएसपी अरविंद कुमार, सदर थाना अधिकारी भवानी सिंह, कोतवाली थाना अधिकारी सुरेंद्र, राजकीय धानुका उप जिला अस्पताल के प्रभारी डॉ. सुभाष महला, वन विभाग के रेंजर नरेंद्र सिंह राठौड़ सहित कई प्रमुख व्यक्ति मौजूद रहे।