[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रामलीला कमेटी की हुई बैठक, आय व्यय का दिया ब्यौरा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

रामलीला कमेटी की हुई बैठक, आय व्यय का दिया ब्यौरा

रामलीला कमेटी की हुई बैठक, आय व्यय का दिया ब्यौरा

खेतड़ी : केसीसी के सुभाष मार्केट स्थित शीव धर्मशाला में शनिवार को रामलीला कमेटी की बैठक हुई। बैठक के दौरान रामलीला में हुए आय-व्यय के बारे में चर्चा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केसीसी कार्यपालक निदेकश जीडी गुप्ता थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में एस शिवदर्शी, ऑफर्सस एसोशिएशन अध्यश सवाईसिंह सिराधना, अभिषेक पारीक, राजेश डाढेल, श्यामसिंह चौहान, घनश्यामदास, सुधा इंदोरिया, भामाशाह धर्मपाल कुमावत, समाज सेवी जुगल किशोर सैनी, प्रभु हलवाई मौजूद थे। मुख्य अतिथि जीडी गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि केसीसी प्रोजेक्ट की रामलीला को काफी लोग देखने आते है इसका पुरा श्रेय स्थानिए कलाकारों, समिति के पदाधिकारियों की कड़ी मेहनत व भामाशाहों के सहयोग को जाता है। उन्होंने कहा कि आप सब के सहयोग से ही पिछले करीब पचास साल से रामलीला कामंचन हो रहा है जिससे आने वाली पिढियों को भगवान श्री राम के जिवन से प्ररेणा मिल रही। कोषाध्यक्ष घनश्यामदास ने रामलीला के आय व्यय ब्यौरा प्रस्तुत किया। अभिषेक पारीक ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया। संचालन विमल शर्मा ने किया। इस मौके पर संजय जिदंड़, रमेश पांडे, आलोक जैदिया, चुन्नीलाल, राजकुमार टेलर, मातादिन शर्मा, मुरारीलाल कर्मचंदानी, नेमीचंद, राधाकृष्ण, नरेश मीण, हरीश शर्मा, राजकुमार सैन, राजेश नारवाल, उत्तम सोलंकी, राजकुमार मरोड़िया, पंडित सुमन तिवाड़ी आदि मौजूद थे।

Related Articles